महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की बदकिस्मती दूर होने का नाम नहीं ले रही है। टूर्नामेंट में टीम की लगातार हार का सिलसिला जारी है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स की टीम लगातार शर्मनाक खेल दिखाते हुए पांचवा मुकाबला हार गई है। दिल्ली कैपिटल ने दो गेंदे शेष रहते हुए बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली से मिली हार के बाद बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। टीम ने अब तक कोई मुकाबला नहीं जीता है।
रोमांचक था मुक़ाबला
दिल्ली और बैंगलोर के बीच खेले गए इस मुकाबले में काफी रोमांच रहा। दिल्ली की टीम को अंतिम ओवर में 9 रनों की जरूरत थी। इस ओवर को बैंगलोर को गेंदबाज रेणुका ने फेंका, जिसकी पहले और दूसरी गेंद पर सिर्फ एक एक रन बनाने में ही सफलता मिली। दिल्ली की कप्तान लेनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, जो उनके हक में साबित हुआ। इसके बाद जेस जोनासेन ने एक छक्का और एक चौका जड़ कर टीम को जीत दिला दी। बैंगलोर की जीत के सपने इसी चौके के साथ टूट गए। इस मुकाबले में जेस जॉनसन ने 15 गेंदों में 29 रन बनाए और नाबाद रही। उनकी इस धमाकेदार पारी में एक छक्का और चार चौके शामिल थे। दिल्ली को जीत दिलाने में जोनसेन का साथ दिया मारिजाने कैप ने जिन्होंने 32 गेंदों में 32 रन बनाए और जीत दिलाने में मददगार बनी। बेंगलोर के 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली के लिए एलिस कैप्से (38) और जेमिमा रोड्रिग्स (30) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
बैंगलोर की पारी
आरसीबी ने एलिस पैरी (52 गेंद में नाबाद 67, पांच छक्के, चार छक्के) के अर्धशतक और रिचा घोष (16 गेंद में 37 रन, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट की उनकी 74 रन की तेजतर्रार साझेदारी से चार विकेट पर 150 रन बनाए थे। इन दोनों की पारियों से आरसीबी की टीम अंतिम छह ओवर में 82 रन जोड़ने में सफल रही।
दिल्ली ने दिखाया दम
लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली ने दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मेगान शुट (24 रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया। एलिस कैप्से (38) ने शुट पर चौके से खाता खोला और फिर रेणुका सिंह के दो ओवर में चार चौके मारे। कैप्से ने प्रीति बोस (12 रन पर एक विकेट) का स्वागत तीन चौकों के साथ किया लेकिन इसी ओवर में बाउंड्री पर पैरी को कैच बैठी। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। दिल्ली की टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 52 रन बनाए। कप्तान मेग लेनिंग (15) ने इसके बाद जेमिमा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। पारी का आगाज करने उतरी लेनिंग ने आठवें ओवर में 14वीं गेंद पर श्रेयंका पर अपनी पहली बाउंड्री लगाई। वह हालांकि लेग स्पिनर शोभना आशा (27 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग ऑफ पर हीथर नाइट को आसान कैच दे बैठी। जेमिमा 17 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब पैरी की गेंद पर प्रीति ने बैकवर्ड प्वाइंट पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। जेमिमा ने मारिजान के साथ मिलकर 14वें ओवर में दिल्ली का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। दिल्ली को अंतिम दो ओवर में 16 रन की जरूरत थी। जोनासेन ने श्रेयंका पर चौका जड़ा जिससे ओवर में सात रन बने। रेणुका के अंतिम ओवर में दिल्ली को नौ रन की जरूरत थी और जोनासेन ने लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ टीम को जीत दिला दी।
पॉइंट्स टेबल का हाल
इस जीत से दिल्ली की टीम के मुंबई इंडियन्स के समान आठ अंक हो गए हैं लेकिन मुंबई की टीम बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे पायदान पर कब्जा जमाए हुए है।