WPL 2023 Opening Ceremony: आज होगी महिला प्रीमियर लीग की रंगागरंग शुरुआत

WPL 2023 Opening Ceremony: महिला प्रीमियर लीग 2023 की रंगारंग शुरुआत आज से होने जा रही है। जहां 05 टीमों के बीच 22 मैच होंगे। देखना दिलचस्प होगा की डब्लयूपीएल का पहला खिताब कौन अपने नाम करता है। गौरतलब है की 13 फरवरी को मुंबई के जीयो सेंटर में खिलाड़ियों की नीलामी की गई थी। इस टूनार्मेंट के लिए सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना थी, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस टूनार्मेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा लेने वाली है जिसमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर शामिल है। इस बार टूनार्मेंट का पहला मुकाबला आज चार मार्च को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने जा रहा है। फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो कि मुंबई में 26 फरवरी को होगा।

कैसे देखें महिला प्रीमियर लीग 2023

महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए सभी मुकाबलों का आयोजन मुंबई में होगा। सभी मुकाबले डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित होंगे। लीग के सभी मुकाबलों के राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं। वायाकॉम 18 के सभी चैनलों पर दर्शक महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले देख सकेंगे। इसके सभी चैनलों पर महिला प्रीमियर लीग के मुकाबलों का लाइव प्रसारण होगा। महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले स्पोर्ट्स 18, स्पोर्ट्स 18 एचडी, स्पोर्ट्स 18 खेल पर देखे जा सकते है।

महिला प्रीमियर लीग 2023 मोबाईल पर कैसे देखें

जियो सिनेमा एप डाउनलोड कर दर्शक मुकाबले देख सकेंगे। बता दें कि लीग के सभी मुकाबले शाम 7.30 बजे शुरू होंगे, जबकि टॉस शाम 7 बजे से शुरू होगा।

महिला प्रीमियर लीग 2023 ओपनिंग सेरेमनी

आज टूनार्मेंट के आगाज से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जहां बॉलीवुड सुपरस्टार कियारा आडवाणी, कृति सेनन धमाकेदार डांस करती दिखेंगी। उनके अलावा मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लो प्रस्तुति देंगीं। ओपनिंग सेरेमनी की शुरूआत शाम 5.30 बजे होगी जबकि एंट्री के लिए गेट्स शाम चार बजे से खोल दिए जाएंगे।

Leave a Comment