Jabalpur News, जबलपुर समाचार। संस्कृति और भाषा के मेल से सभी जुड़े हुये हैं. संस्कृति की पहचान संस्कार और राम से है. यह बात श्रीलंका के संस्कृति मंत्री विदुरा वक्रेमनायके ने जबलपुर में आयोजित वर्ल्ड रामायण Conference में कही. तीन दिवसीय वर्ल्ड रामायण Conference में दूसरे दिन देश विदेश से आए विद्वान शामिल हुये. शनिवार को आयोजित विभिन्न सेशन्स में श्रीलंका के संस्कृति मंत्री से लेकर स्विट्जरलैंड के मेम्बर ऑफ पारलियामेंट तक शामिल हुये. वहीं कनाडा के विद्वान जेफरी ऑर्मस्ट्रांग और अमेरिका के डॉ. नीलेश नीलकंठ ने प्रजेन्टेशन दिया. वर्ल्ड रामायण Conference में दूसरे दिन की शुरुआत रामायण पर शिक्षाविद् शीर्षक सेशन से हुई. सेशन की अध्यक्षता अमेरिका से आए शिक्षाविद प्रो. बलराम सिंह ने की. वहीं नई दिल्ली के शांतनु गुप्ता पंजाब विश्व विद्यालय की प्रो. शिवानी शर्मा ने अपने विचार रखे. जिसके बाद अगला सेशन इंडो श्रीलंका रामायण सर्किट पर आयोजित हुआ. सेशन की अध्यक्षता श्रीलंका सरकार में संस्कृति मंत्री विदुरा वक्रेमनायके ने की. वहीं श्रीलंका के ही विद्वान बाला वी राव संकुराति और मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के विनोद गोंटिया ने अपने विचार रखे. इसके बाद राम ब्रम्हा परमारथ रुपा की वैज्ञानिक व्याख्या विषय पर डॉ. एसपी गौतम ने अपने विचार रखे. प्रो. राघेवेन्द्र गुमाश्टा और डॉ. स्वराज नायक अलग अलग विषय पर अपनी प्रेजेन्टेशन दी.
अमेरिका से पहुंचे विद्वान…
कनाडा के मशहूर लेख और भागवत गीता कम्स अलाईव किताब के लेखक जेफरी आर्मस्ट्रांग एवं यूएसए से आए विद्यान डॉ. नीलेश नीलकंठ ओक ने रामायण के वैश्विवक प्रभाव आदि विषय पर संबोधित किया. इंडोलोजिस्ट थ्योरी सेशन में जेफरी आर्मस्ट्रांग और स्विटजरलेंड के एमपी निक गुज्जर ने व्याख्यान दिये.
साफ्ट पावर ऑफ आफ रामायण……
लंच के बाद विशेष सत्र की शुरुआत हुई जिसमें पूर्व मेजर जन जीडी बख्शी ने साफ्ट पावर ऑफ रामायण पर व्याख्यान दिया. जिनके बाद मॉरीटियस से आए घनश्याम शर्मा ने रामायण, इंडिया टू मारीटियस विषय पर व्याख्यान दिया.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा……..
दूसरे दिन जहां विश्व प्रसिध्द विद्वान ने रामायण पर विभिन्न पहलुओं से व्याख्यान दिये. वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी मन मोह लिया. बनारस के सोमेश शुक्ला ने राम शक्ति की पूजा कृति पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. वहीं राम लीला समिति गढ़ा ने नंदी ग्राम की एक शाम का मंचन किया. वहीं भजन संध्या में कुमारी सूर्या गायत्री ने प्रस्तुति दी.