World Cup 2023: वर्ल्ड कप में अब 20 दिन ही बचे हैं, ऐसे में दो बड़ी टीमों के खिलाडियों की हड्डी टूटने से मैच पर असर पड़ सकता है। बता दें कि टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को पिछली बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा लेकिन, इस मैच से पहले 13 हजार किलोमीटर के फासले पर क्रिकेट खेल रही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम को एक जैसा झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों के ही स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और इन दोनों के विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर संशय है और ये दोनों ही वर्ल्ड कप के प्रोविजनल स्क्वॉड में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बैटर ट्रेविस हेड और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी दोनों की ही हड्डी टूट गई है। हेड के बाएं हाथ की हड्डी टूटी है तो टिम साउदी के दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और इन दोनों के वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों में खेलने की उम्मीद कम है। इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही, लॉर्ड्स में हुआ जिसका चौथा मैच इंग्लैंड ने जीता और सीरीज अपने नाम की।
इसी मुकाबले में ही एक कैच पकड़ने के दौरान टिम साउदी का दायें हाथ का अंगूठा टूट गया वो अब न्यूजीलैंड लौट जाएंगे। टिम साउदी को ये चोट इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में जो रूट का कैच पकड़ने के दौरान लगी थी। वो स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और बेन लिस्टर के 14वें ओवर की आखिरी गेंद में रूट का कैच पकड़ने के दौरान गेंद उनके अंगूठे पर जा लगी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद वो न तो गेंदबाजी और न ही बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।
अब देखना होगा कि साउदी विश्व कप के लिए समय पर फिट हो पाते हैं या नहीं। साउदी की तरह ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड की भी हड्डी टूट गई और उनके भी विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर संदेह है।