women asia cup, india pakistan match। निदा दार की अर्धशतकीय पारी के बाद नशरा संधू सहित अन्य गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से पाकिस्तान ने यहां टी20 महिला एशिया कप में भारतीय टीम को 13 रनों से हरा दिया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 137 रन बनाये। निदा दार ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन जबकि कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन बनाये। वहीं भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा पूजा वस्त्राकर ने दो और रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम 124 रन ही बना पायी ओर उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम का शीर्ष क्रम असफल रहा। स्मृति मंधाना 17 , मेघना 15 रन ही बना पायीं। जेमिमा रोड्रिग्स भी दो रनों पर ही आउट हो गयी। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 12 रन ही बना सकीं। सबसे अधिक 26 रन रिचा घोष ने बनाये जबकि दयालन हेमलता ने 20 रनों का योगदान दिया। पाक की ओर से गेंदबाज नशरा संधू ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इस मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम का लगातार तीन मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला टूट गया।
इससे पहले टॉस जीतकर पाक टीम ने पारी शुरु की। भारतीय गेंदबाजों ने उसे खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया। ऐसे में पाक टीम निदा के नाबाद अर्धशतक के बाद भी छह विकेट पर 137 रन ही बना पायी। निदा ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 56 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान बिसमाह मारूफ ने भी 32 रन बनाये।
भारतीय महिला टीम के लिए लक्ष्य आसान लग रहा था पर पाक गेंदबाजों ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से इसे कठिन बना दिया। मेघना और मंधाना शुरुआत में बड़ी पारी नहीं खेल पायीं। इसके अलावा पिछले दो मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा भी असफल रही। लगातार विकेट गिरने से भी बल्लेबाजों पर दबाव पड़ा। निचले क्रम में रिचा ने अच्छी बल्लेबाजी की पर तब तक काफी देर हो गयी थी।