T20 World Cup। semi final news। डेविड मलान का सेमीफाइनल खेलना मुश्किल। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान का चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है। मलान को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के दौरान चोट लगी थी। दुनिया के पूर्व नंबर एक टी20 बल्लेबाज को श्रीलंकाई पारी के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा और वह लौटकर बल्लेबाजी के लिये नहीं आ सके।उपकप्तान मोईन अली ने कहा कि मलान की चोट ठीक नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ वह बड़ा खिलाड़ी है और लंबे समय से खेल रहा है। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है लेकिन उसकी चोट ठीक नहीं लग रही।’’
इंग्लैंड को बृहस्पतिवार को भारत से सेमीफाइनल खेलना है। अली ने कहा ,‘‘ भारत के खिलाफ दुनिया के किसी भी हिस्से में खेलना खास है क्योंकि क्रिकेट में वह बड़ी ताकत है और उसके प्रशंसक असंख्य हैं।