South Cinema। Kantara Movie। Box Office। साउथ फिल्मों का जलवा फिर एक बार कायामा है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने देश में 276.56 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है, वहीं अब इसके नाम एक और रिकॉर्ड बना है फिल्म ने अकेले कर्नाटक में 1 करोड़ टिकटें बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अकेले कन्नड़ वर्जन से 41 दिनों में 151.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 353 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
हीरो से लेकर रायटर सब ऋषभ
हिंदी में कमा लिए 68.5 करोड़
‘कांतारा’ ने रिलीज के 41वें दिन जहां बुधवार को कन्नड़ में करीब 30 लाख रुपये का बिजनस किया है, वहीं देशभर में 2.30 करोड़ रुपये कमाए। दिलचस्प है कि हिंदी वर्जन में फिल्म की कमाई इस वक्त सबसे बेहतर है। मंगलवार को इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में 2.6 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि बुधवार को इसने हिंदी में 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हिंदी वर्जन से ‘कांतारा’ ने 27 दिनों में 68.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।