Salman Khan News: किसी का भाई किसी की जान। बालीवुड के सल्लू भाई यानि की सलमान खान दर्शकों को किसी का भाई किसी की जान के रूप में ईदी देने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है और अब यह एडिटिंग टेबल पर जा चुकी हैं। सलमान खान ने अपने परिजनों को यह फिल्म दिखाई है।
सलमान खान को परिजनों ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिनके अनुसार फिल्म में बदलाव किए जाएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने सोहेल खान के बांद्रा वाले स्टूडियो में फिल्म की एडिटिंग का पहला राउंड शुरू कर दिया है। उन्हें एक्शन फिल्मों में काफी दिलचस्पी है, इसलिए वो चाहते हैं कि फिल्म में कोई भी कमी न रह जाए। बताया जा रहा है कि सलमान ने फस्र्ट कट एडिट के बाद परिवार वालों के साथ अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर मिलकर फिल्म किसी का भाई किसी की जान देखी। उनके परिवार को फिल्म काफी पसंद आई है और उन्हें लगता है कि यह एक कंप्लीट एंटरटेनर फिल्म है। हालांकि, परिवार के कई लोगों ने कुछ बदलाव सुझाए हैं, जिसे सलमान ने फिल्म एडिटर बंटी नेगी को बता दिया है।
बंटी भी फिल्म की एडिटिंग में जुट चुके हैं, सुझावों के हिसाब से जल्द ही बदलाव कर दिए जाएंगे। फिल्म में उनके अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम मुख्य भूमिकाओं में हैं। गौरतलब है कि किसी का भाई किसी की जान 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है। वीरम में मुख्य भूमिका में अजिथ नजर आए थे। वर्ष 2017 में तेलुगू व कन्नड में भी इसे रीमेक किया गया था। तेलुगू में इसे कटामारायेडु के नाम से बनाया गया था, जिसमें पवन कल्याण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कन्नड में इसे ओडिये नाम से बनाया गया था।