Royal Enfield Himalayan 450 : आज लॉन्च होगी Royal Enfield की ये नई बाइक, अब एडवेंचर बाइक सेगमेंट में जंग होगी दिलचस्प

रायल एनफील्ड के चाहने वालों के लिये खुशखबरी है। Royal Enfield Himalayan 450 लॉन्च हो चुकी है. हाल में कंपनी ने सुपर मीटियॉर 650 लॉन्च की थी. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (SG 650) के साथ ही अपनी पावरफुल एडवेंचर बाइक हिमालयन का ज्यादा पावरफुल वेरिएंट हिमालयन 450 लॉन्च की. रॉयल एनफील्ड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने हिमालयन 450 की टेस्टिंग की इमेज शेयर कर बता दिया था कि उनकी कंपनी बेहतर एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है. इस मोटरसाइकल का मुकाबला एडवेंचर सेगमेंट की धांसू बाइक केटीएम 390 ए़डवेंचर (KTM 390 Adventure) से होगा.

Royal Enfield Himalayan 450 Look

हिमालयन 450 को रॉयल एनफील्ड अपनी बाकी सभी मोटरसाइकल से अलग लुक के साथ पेश होगी. यह देखने में हिमालयन 411 जैसी तो होगी, लेकिन डिजाइन लैंग्वेज बिल्कुल नया और अलग होगा. इसमें अलग शेप का फ्यूल टैंक, 21 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रियर व्हील, ट्यूबलेस टायर, सिंगल सीट, फ्लैट हैंडलबार दिखेंगे. वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत काफी सारी खूबियां देखने को मिलेंगी. अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को भारतीय बाजार में 3 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है.

Royal Enfield Himalayan 450 इंजन और पावर

Royal Enfield Himalayan 450 की इंजन स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है. इस बाइक में 450cc का इंजन मिलने की संभावना है. यह इंजन 30 bhp का पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है. बाइक की स्पाय तस्वीरों से पता चलता है कि Himalayan 450 में फ्रंट एक्सल पर शोवा का यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिल सकता है.

Himalayan 450 ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया जाएगा जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा. सस्पेंशन सिस्टम की बात करें इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक को लगाया जाएगा.

Royal Enfield Himalayan 450 ट्विन सीट

कंपनी ने मौजूदा मॉडल से अलग अपडेट देते हुए इसकी सीट को सिंगल के बजाय ट्विन सीट से लैस किया है जो रियर सीट पर पैसेंजर होने की स्थिति में राइडर के लिए काफी कंफर्ट को प्रदान करेगी.

Royal Enfield Himalayan 450 फीचर्स

यह एक एडवैंचर बाइक है इसीलिए इसमें आपको स्ट्रेट राइडिंग स्टांस मिलेगा. यह रोज इस्तेमाल करने के लिहाज से भी ज्यादा व्यावहारिक होगी. इसके साथ ही, इसके हैंडलबार्स और फुट पेग्स को भी थोड़ा ऊपर की उठाया दिया जा सकता है. हिमालयन 450 में एलईडी हेडलैंप के साथ-साथ अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलेगी. फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसमें डुअल-चैनल ABS होगा लेकिन इसे रियर व्हील के लिए बंद करने का ऑप्शन भी होगा.

Leave a Comment