भोपाल। रायसेन जिले के दहलवाड़ा गांव के श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर करीला मां जानकी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी विदिशा के पास सांची रोड पर एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं करीब बीस लोग घायल हो गए। घायलों को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में दहलवाड़ा गांव की मीराबाई पत्नी भूरालाल उम्र 70 वर्ष की सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई, तो वहीं कल्लू पुत्र तुलसीराम ने विदिशा के मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। वहीं पर्वत पुत्र भूरा सिंह कोमा में है और मेडिकल कालेज के आइसीयू में भर्ती है। मेडिकल कालेज के डाक्टर वैभव जैन के मुताबिक अस्पताल में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि एक की मृत्यु हो गई है और एक अन्य को भोपाल रेफर किया है।हादसे की जानकारी लगते ही रायसेन जिले के अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। एडीएम वृंदावन सिंह ने बताया कि दो लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा निलेश उर्फ नीलू पुत्र पर्वत सिंह उम्र 25 वर्ष को मेडिकल कालेज विदिशा से हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया है।