Bhopal: मेले में अभिभावकों ने अदला-बदली की किताबें

भोपाल। मप्र पालक महासंघ ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। राजधानी के चिनार पार्क में महासंघ की ओर से बुक एक्सचेंज मेला का आयोजन किया गया । पालक महासंघ ने पर्यावरण के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए और अभिभावकों को किताबों के लिए मोटी कीमत देने से बचाने के लिए शनिवार को इस मेले का आयोजन किया गया है। इसमें राजधानी के 30 स्कूलों के अभिभावक शामिल हुए हैं। सभी अपनी पुरानी किताबों को लेकर पार्क पहुंचें हैं।अभिभावकों ने एक-दूसरे से किताब बदलकर मोटी रकम को खर्च होने से बचा लिया। इस पहल को पूरे प्रदेश के अभिभावकों तक पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। महासंघ का मानना है कि हर साल हम नई किताब खरीदते हैं और पुरानी किताबें रद्दी के भाव बेंच देते है।

पालक महासंघ का कहना है कि पुरानी किताबें अन्य बच्चों के काम आ जाती है,इसलिए किताबों का आदान प्रदान होना चाहिए।अभिभावकों पर शिक्षा का इतना बड़ा बोझ बन गया है कि वे हर साल नई किताब खरीदने के लिए परेशान हो जाते हैं। इस बुक एक्सचेंज मेला से अभिभावकों पर आर्थिक बोझ में कमी और पर्यावरण संरक्षण भी होता है।प्रतिवर्ष कितने पेड़ काटकर किताबों का कागज बनाया जाता है, उस पर भी रोक लगेगी।सभी स्कूलों में समान किताब हो समान पाठ्यक्रम और समान परीक्षा हो। यह अभियान स्कूलों द्वारा स्वयं चलाया जाना चाहिए,जिस दिन बच्चों का परिणाम आता है, उस दिन निजी स्कूलों को भी मेला आयोजन करना चाहिए।सभी स्कूलों में राज्य शिक्षा बोर्ड या एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य की जाए, जिससे आर्थिक बोझ कम हो सके।निजी प्रकाशकों की किताबें दस गुनी जयादा होती है।

इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्य संरक्षक़ महेश अग्रवाल, अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा, सुनीति तिवारी, नरेश जैन, प्रबोध पंड्या,दीपेश विजयवर्गीय, शिवकुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment