Pitch Vivad पर बोले गावस्कर, अंतिम टेस्ट मैच में तटस्थ पिच बनाये


Pitch Vivad। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि अहमदाबाद में 9 मार्च से होने वाले चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में तटस्थ पिच होनी चाहिये जिससे कि कोई सवाल भी न उठे और नकारात्मक अंक से भी बचा जा सके। तीसरे टेस्ट में पिच को खराब करार दिये जाने के बाद उसे नकारात्मक अंक भी मिले थे।

गावस्कर ने कहा कि आप किस प्रकार की पिचें चाहते हैं ये तय करें। ऐसी पिचें जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन हो। या आप ऐसी पिच चाहते हैं जहां पहले कुछ दिनों के लिए नई गेंद के गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सके और बल्लेबाज लाइन के माध्यम से खेल सकें और रन बना सकें और फिर तीसरे और चौथे दिन से गेंद थोड़ी टर्न होने लगे।
गावस्कर ने कहा, मुझे नहीं पता कि अहमदाबाद में क्या होने वाला है। अगर अहमदाबाद में पिच फिर अधिक टर्न वाली रही तो तो भारत जीत सकता है पर नकारात्मक अंक का खतरा भी बढ़ जाएगा।

उन्होंने भारतीय टीम को आगाह किया कि वे अनावश्यक रूप से अपनी स्पिन-गेंदबाजी पर निर्भर न रहें क्योंकि विरोध टीम एक तय समय बाद इसी नीति को उनके खिलाफ इस्तेमाल करेगी। भारतीय टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को चौथा टेस्ट जीतना होगा।

Leave a Comment