Job News। Karnatak Police Job Constable Recruitment

Job News। Karnatak Police Job Constable Recruitment। Karnatak Police Constable Recruitment 2022: कर्नाटक स्टेट पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुछ समय पहले पुलिस कांस्टेबल के पद पर बंपर भर्तियां निकाली थी. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और आज इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट थी. हालांकि कर्नाटक पुलिस ने इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अब केएसपी के सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल पद पर आवेदन 30 नवंबर 2022 तक किए जा सकते हैं. पहले आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 31 अक्टूबर 2022 तय की गई थी.

कहा करें आवेदन

कर्नाटक राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड के सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे केएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – ksprecruitment.in

कुल कितने पद

वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक हों लेकिन किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे इस बढ़ी हुई अंतिम तारीख का फायदा उठा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3484 पद भरे जाएंगे.

पात्रता

इन वैकेंसी से संबंधित जरूरी जानकारी ये है कि इनके लिए केवल पुरुष और पुरुष ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं. महिला कैंडिडेट्स आवेदन की पात्र नहीं हैं.

योग्यता

कर्नाटक पुलिस के कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास है.

प्रक्रिया

कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल के इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण परीक्षा के माध्यम से होगा. दोनों टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा.

आवेदन शुल्क

इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी और एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Leave a Comment