MP ELECTION 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बैंगलुरू से जबलपुर को प्राप्त हुई एम-३ मॉडल की नई इलेक्ट्रॉनिक्स वोटिंग मशीनों का यूजर एक्सेपटेंस टेस्ट अथवा प्री एफ एल सी १३ मार्च की सुबह १० बजे से नया गांव रामपुर स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के यूजर एक्सपटेंस टेस्ट की कार्यवाही संपन्न कराने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा १२० अधिकारियों-कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर जिले को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बैंगलुरू से एम-३ मॉडल की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की ३ हजार ९०० बेलट यूनिट एवं ३ हजार ४०० कंट्रोल यूनिट प्राप्त हुई हैं। इन मशीनों को नयागांव रामपुर स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले को जल्दी ही करीब ३ हजार ४५० वीवी पेट मशीनें भी प्राप्त होंगी।
शुक्ला ने बताया कि यूजर एक्सपटेंस टेस्ट अथवा प्री फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान प्रत्येक कंट्रोल यूनिट एवं बेलट यूनिट को आपस में कनेक्ट किया जायेगा तथा मॉक पोल होगा। मॉक पोल के दौरान कंट्रोल यूनिट पर डमी बेलट पेपर लगाया जायेगा तथा बेलट यूनिट की प्रत्येक बटन से एक-एक वोट डाले जायेंगे। सभी कंट्रोल यूनिट एवं बेलट यूनिट की जांच के बाद इनमें से एक प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और बेलट यूनिट को रेण्डम जांच के लिये चुना जायेगा तथा चार-चार बेलट यूनिट को एक कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट से जोड़ा जायेगा। रेण्डम जांच की प्रक्रिया के दौरान भी मॉक पोल होगा। यूजर एक्सपटेंस टेस्ट के लिए जरूरी वीवीपेट मशीनें कटनी से जबलपुर लाई गई हैं।