मोबाइल फोन का ज़्यादा उपयोग हमारी सेहत पर खराब असर डाल रहा है। लेकिन अब मोबाइल फोन का बहुत ज़्यादा उपयोग हमारी इन्सानी ढ़ाचे को भी मुतासिर कर रहा है। लेकिन एसा क्यूं हो रहा है ? इसका जवाब देते हुए ओस्ट्रलिया माहिरीन ने कहा है मसलसल गर्दन झुकाने पर खोपड़ी पर पिछले निचले हिस्से की हडडी पर बारीक सींग नुमा उभार बन रहे है।माहिरीन कहते है कि मसलसल गर्दन झुकाने पर खोपड़ी के निचले हिस्से पर दबाव बढ़ रहा है घंटो झुके रहने से हडडी का उभार नमुदार हो रहा है।
ओस्ट्रलिया के माहिरीन ने 18 से 86 साल के 1200 आदमी औरतों का जायज़ा लिया और उनकी 33% लोगों में हड्डी के उभार देखा गया ।इस से पहले केनेडा में भी इस तरह की तहकीक की गई थी। इस में केनेडा के जामेआत के हज़ारों विध्यार्थियों पर सरवे किया गया था और उनमें से रोज़ाना 4.65 घंटे फोन उपयोग करने वाले लोगों को सर और गर्दन में दर्द की शिकायत हुई। माहिरीन ने इस सरवे के बाद अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मोबाइल फोन कें ज़्यादा उपयोग से न सिर्फ इन्सान की सेहत पर असर हो रहा है बल्कि इस से खोपड़ी की साख्त बदल कर इन्सान में ज़हनी दबाव बढ़ रहा है। माहिरी ने कहा कि नव उम्र और नौजवानों में सिर ओर गर्दन की शिकायत हो रही है जो बहुत खतरे की बात है और उन्होंने यह भी कहा है कि कई लोगों की खोपड़ी पर सींग नुमा उभार देखे गए है जो कि इंसान को माज़ूर भी बना सकती है।