Mahakal Darshan ko pahunche Virat Anushka: क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा गत दिवस उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। कोहली इस दौरान धोती पहने हुए थे। वह गले में रुद्राक्ष की माला पहने थे जबकि और सिर पर चंदन का लेप लगा हुआ था।अनुष्का ने यहां हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी।उन्होंने मंदिर में एक घंटे से अधिक समय बिताया।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और उनकी पत्नी ने सुबह चार बजे ‘भस्म आरती’ की। यह जोड़ा करीब ३० मिनट तक मंदिर के नंदी हॉल में बैठा रहा। उन्होंने गर्भगृह में ‘पंचामृत पूजा अभिषेक’ भी किया। मंदिर से निकलने के बाद अनुष्का ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम यहां दर्शन के लिए आए और सब कुछ अच्छे से हुआ। शुक्रिया।’’ कोहली ने कहा, ‘‘जय महाकाल…आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’’