IIFCL Recruitment 2023, IIFCL Assistant Manager Recruitment 2023: इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन 1 मार्च को जारी हुआ है लेकिन आवेदन अभी चालू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 11 मार्च 2023 से. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है इसके लिए आपको आईआईएफसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – iifcl.in.
IIFCL Assistant Manager Recruitment 2023 last Date
आईआईएफसीए में निकले असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन 11 मार्च से शुरू होंगे और इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 02 अप्रैल 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म जरूर भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर के कुल 26 पद भरे जाएंगे.
IIFCL Assistant Manager Recruitment 2023 Eligibility
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास इन में से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. एमबीए, पीजीडीएम, एलएबी, बीए एलएलबी (पांच साल की), सीए, बीई और बीटेक. जहां तक आयु सीमा की बात है तो ये पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर 21 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिग्री के साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए.
IIFCL Assistant Manager Recruitment 2023 Fees
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.
IIFCL Assistant Manager Recruitment 2023 Selection Process
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. प्री टेस्ट, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू आदि कई चरणों की परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. डिटेल नोटिस में देख सकते हैं.
IIFCL Assistant Manager Recruitment 2023 Salary
अगर इन पद पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको महीने के 80,000 रुपये सैलरी मिलेगी. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.