Jabalpur Railway News। पश्चिम मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने शुक्रवार को माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा का सघन निरीक्षण करते हुए रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मियों का आह्वान किया कि भारतीय रेलवे को नए जमाने के साथ चलने के लिए जरूरी है कि रेल अधिकारी एवं रेलकर्मी निरंतर अपनी स्कील को अपग्रेड करते रहें तथा आटोमेशन आदि के माध्यम से लागत को कम करने तथा उत्पादकता को बढ़ाने हेतु प्रयास करें जिससे कि रेलवे की विश्सनीयता एवं सुरक्षित ट्रेन संचालन में और गुणवता प्राप्त की जा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.आर. के. सिंह सहित उप मुख्य यात्रिक इंजीनियर प्रज्ञेष निम्बालकर, उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक जी.के.मीना, कारखाना प्रबन्धक, पुरूषोत्तम मीणा, सहायक कार्मिक अधिकारी एम.एल.मीना, उप मुख्य वित सलाहकार, एच.एल.महावर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री सुधीर सरवरिया के द्वारा सभा कक्ष में कारखाना की परफार्मेंस से संबंधित पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन दिया गया।
श्री चौधुरी ने व्हील शॉप में व्हील में विभिन्न ऑपरेशनों की तकनीकी जानकारी ली। उन्होंने अल्ट्रासोनिक टेस्टिंग मशीन, सीएनसी व्हील लेथ, सीएनसी एक्सल टर्निंग लेथ, व्हील प्रेस एवं एक्सल मेग्नाफ्लक्स क्रेक डिटेक्शन मशीन की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया। उनके द्वारा सीटीआरबी शाप का सघन निरीक्षण करते हुए हाट एक्सल की रोकथाम किये जा रहे प्रयासों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली गई। विरासत हेरीटेज गार्डन में प्रदर्शित किये गये रेलवे के विरासत कोच, वैगनों, पुराने व्हील सेटों, बोगी एवं अन्य विरासत के बारे में प्रदर्शित की गई जानकारी को भी देखा।