Jabalpur Rangpanchmi: रंग पंचमी पर अनोखी रंग यात्रा आज

Jabalpur Rangpanchmi: परिवार के संग होली पर्व का संपूर्ण आनंद लोगों को मिले, हमारे इस पर्व की पारंपरिक गरिमा बरकरार रहे और लोग आपस में मिलजुलकर अपने परिवार और मित्रों के संग मनोरंजक गीत-संगीत और चटपटी चाट, फुलकी सहित विविध व्यंजनों का जी भरकर स्वाद चख सकें। फागुन पर्व होली की रंगपंचमी पर कुछ ऐसे ही एक प्रयास का नाम है रंगयात्रा।

१२ मार्च रविवार को सुबह ११ बजे छोटे फुहारे से प्रारंभ होने जा रही विशाल रंगयात्रा के लिए विधायक विनय सक्सेना ने व्यापक इंतजाम और तैयारियां की है। बताया गया है कि रंगयात्रा की परिकल्पना को लोगों ने खूब पंसद किया है। इसका पमाण है कि रंगयात्रा के  सफर में जगह-जगह रंगप्रेमी जन एवं विभिन्न संस्थाएं और संगठन रंगयात्रा का स्वागत करने आतुर है। डीजे, बैंड, ढोल और धमाल के साथ मशीनों से गुलाल उड़ाती विशाल रंगयात्रा में लोग नाचते गाते छोटे फुुहारे से गोलबाजार तक पैदल मौज मस्ती का आनंददायक सफर करेंगे। इस दौरान मार्ग में विभिन्न संगठनों और संस्थाओं द्वारा स्वागत मंचों के माध्यम से रंग यात्रियों का जगह-जगह लजीज व्यंजनों ठंडाई, जलजीरा, छाछ, कोल्डड्रिंक्स, शरबत, देवा के मंगोड़े आलू बंडे, भजियों के साथ स्वागत इस रंग यात्रा में शामिल नागरिकों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया जाएगा। इस अलबेली यात्रा में शहर के प्राचीन व प्रतिष्ठित गुंजन कला सदन परिवार सहित विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के कलायात्री भी शामिल रहेंगे और यात्रा की गरिमा को उच्च शिखर प्रदान करेंगे।

हर्ष, उल्लास, गीत-संगीत, चाट-चटकारों की मौज-मस्ती से परिपूर्ण इस भव्य और अद्भुत आनंददायक आयोजन के प्रति शहरवासियों का उत्साह भी अभी से चरम पर नजर आ रहे हैं। विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि छोटे फुहारा से शुभारंभ के बाद मिलौनीगंज चौक, राजा रसगुल्ला, कोतवाली सराफा, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, लार्डगंज चौक, सुपर मार्वेâट, मालवीय चौक होते हुए गोलबाजार मैदान में शहर के मशहूर गायक कलाकार मनीष अग्रवाल अपने सभी साथी कलाकारों के साथ गीत-संगीत की मस्त स्वर लहरियों से यात्रा की संगीतम अगवानी करेंगे। वहीं मैदान में आगरा से आए हलवाईयों द्वारा एक से बढ़कर एक व्यंजन और शहर की गली मोहल्लों के चर्चित चाट-फुल्की वालों द्वारा सभी का लज्जतदार व्यंजनों से मुंह का जायका बदलेगा।

होली की इस विशाल सांस्कृतिक रंगयात्रा में सभी अपने-अपने परिवार सहित शामिल हो सकें इसके लिए भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। विधायक विनय सक्सेना के मुताबिक अपने पर्व की पारंपरिक विरासत की गरिमा बढ़ाना सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा किया जा रहा यह समूचे शहर का आयोजन है। यह आयोजन पूरी तरह गैर राजनीतिक आयोजन है, जिसमें सभी पार्टियों, संस्थाओं और संगठनों के समस्त सम्मानजनक बड़े आत्मीय भाव से आमंत्रित किया गया है। उम्मीद की जा रहीहै कि यह रंगयात्रा जहां शहर में लोगों को होली पर्व का असीम आनंद प्रदान करने में सार्थक और सफल साबित होगावहीं पर्वो को शांति, सौहाद्र प्रेम और अपनत्व के साथ मनाने को सशक्त संदेश देने में सफल होगा। इस अवसर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, गुंजन कला सदन के डॉ.आनंद तिवारी, प्रतुल श्रीवास्तव, नरेंद्र जैन, विजय जायसवाल, जादूगर एसके निगम, पंडित सतीश उपाध्याय, वीरेन्द्र चौबे, एड.राशिद सुहैल सिद्दकी, पार्षद हर्षित यादव, अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, आदि मौजूद रहे, सभी ने इस रंगयात्रा को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Comment