Jabalpur Rang Panchmi – पांच दिवसीय रंगोत्सव होली के त्यौहार का समापन आज रविवार 12 मार्च को होगा। रंगपंचमी के अवसर पर आज शहर में अनेक स्थानों पर होली मिलन के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। वहीं मस्तानों की टोली की आज रंग गुलाल उड़ाने की तैयारी चल रही है। यद्यपि महाकौशल अंचल में रंगपंचमी का पर्व औपचारिक तौर पर ही मनाया जाता है। मालवा और विंध्य में रंगपंचमी का त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ धुरेड़ी से ज्यादा मनाया जाता है। विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने रंगारंग आयोजनों के साथ होली मिलन के कार्यक्रम आयोजित किये हैं। पुलिस ने भी शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिये होली की तरह व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। आयोजन स्थलों पर व्यवस्था की गई है, वहीं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करने के निर्देश दिये गये हैं।