Jabalpur OFK News, जबलपुर। लगातार हादसे से जूझ रहे आयुध निर्माणी खमरिया में शनिवार सुबह फिर फायर हूटर की गूंज ने हड़कंप मचा दिया। शोर उड़ा की आयुध भंडार गृह के ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। गूंजते सायरन से निर्माणी में अफरा तफरी मच गई, कुछ दी में फायर बिग्रेड की गाड़ियां दौड़ती नजर आईं। ओएफके की गंभीरता और सतर्कता की वजह से विद्युत उपकरण में लगी आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह १०.३० बजे ओएफके में फायर हूटर हुआ। जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर यह पाया गया कि ईडीके में टॉवर १७ के समीप लगे ट्रांसफार्मर में फ्यूज उड़ने से स्पार्क हुआ था। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अमले ने एतियाती कदम उठाते हुए स्थिति पर काबू पा लिया।
अलर्ट मोड पर ओएफके प्रशासन….
उल्लेखनी है कि गत २४-२५ फरवरी की दरयानी रात करीब २.४५ बजे ईडीके में आग लग गई थी। घटना को मुख्यालय ने काफी गंभीरता से लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है। प्रारंभिक तौर पर उक्त अग्निकांड के पीछे भी शॉर्ट सर्किट को ही वजह माना जा रहा है। यही कारण है कि ओएफके प्रशासन अब पूरे ईडीके की विद्युत सप्लाई के उपयोग में आ रहे विद्युत उपकरणों का फायर ऑडिट कराया जा रहा है।