Jabalpur News: नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड यानी एनक्यूएएस की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को सेठ गोविन्दास चिकित्सालय विक्टोरिया अस्पताल पहुंची. टीम ने अस्पताल के सभी १२ विभागों में दस्तक दी इस दौरान टीम ने मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं की न केवल जानकारी ली बल्कि अस्पताल के स्टाफ से भी अहम जानकारियां हासिल की। टीम ने सबसे पहले मीटिंग हाल में स्वास्थ्य अधिकरियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में ही एक पौधा भी रोपा फिर जिला अस्पताल का एक के बाद एक सभी विभागों का निरीक्षण करना शुरु कर दिया। सर्वप्रथम सुबह टीम के सभी सदस्य केजुअल्टी पहुंचेफिर ओपीडीआईपीडीआईसीयूओटी देखने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रासिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी व अन्य डॉक्टर मौजद थे।
तीन साल में होता है सर्वे……
दरअसल राज्य सरकार ३ साल में एक बार एनक्यूएएस का सर्वे कराती है जिसके जरिए सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में बेहतरी लाने की कोशिश की जाती है इस सर्वे में ७० ८० और ९० फीसदी से ज्यादा अंक आने पर अस्पतालों के ग्रांट में न केवल इजाफा किया जाता है बल्कि बेहतर संचालन के लिए सर्टिफिकेशन भी जारी होता है. एनक्यूएएस की राज्यस्तरीय टीम के सर्वे के बाद राष्ट्रीय स्तर की टीम भी अस्पतालों का इसी तरह निरीक्षण करेगी और व्यवस्थाएं बेहतर पाए जाने के बाद ग्रेडिंग जारी होगी।
इस बार भी मिलेंगे अच्छे अंक…….
अस्पताल प्रबंधन का इस बार अच्छे को लेकर आश्वस्त है. ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है की इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए हैं लिहाजा इस बार पिछली बार से ज्यादा अंक अस्पताल को मिलेंगे।