Jabalpur News। पनागर थाना क्षेत्र में मारपीट की दो वारदातें सामने आई है। मारपीट की इस वारदात में एक युवक व एक गार्ड घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यासागर वार्ड पनागर निवासी ३१ वर्षीय किराना दुकान संचालक रौनक लसगरी गत रात लगभग 9.30 बजे जैन मंदिर के बाहर रोड पर दर्शन करने के बाद अपने भाई सिद्धार्थ लसगरी के साथ खड़ा था तभी पुरानी रंजिश पर पनागर निवासी वैभव शैरू जैन गालीगलौज करने लगा, मना करने पर उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया जिससे वह घायल हो गया, इसी दौरान उसका मोबाइल भी गिर गया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो वैभव उर्फ शेरू जैन ने जान से मारने की धमकी दी।
इसी प्रकार ग्राम बघौड़ा निवासी २२ वर्षीय गार्ड संदेश पटेल गत रात लगभग ८ बजे अपने घर पर था तभी उसके बड़े भाई आशीष पटेल ने बच्चों के एग्जाम चल रहे है कहते हुए उसे मोहल्लें में डीजे कौन बजा रहा है उसे मना करके आने को कहा। उसने जाकर देखा तो मोहल्लें का अंकित पटेल रंगपंचमी के त्यौहार में रोड पर तेज आवाज में डीजे बजा रहा था, जिसे डीजे धीरे या बंद करने को कहा तो इसी बात पर विनीत पटेल, विनीत के पिता गुड्डू पटेल और भाई मुंगेरी उर्फ प्रमीत पटेल गालीगलौज करने लगे, मना करने पर मारपीट कर लाहे के पाईप से सिर पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।