Jabalpur News: आज कोर्ट जाना है तो पढ़ें, आज भी रहेगी हड़ताल

Jabalpur News। जिला अधिवक्ता संघ ने सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में न्यायिक कार्य से दूरी बनाई, संघ के सचिव राजेश तिवारी ने बताया उनकी हड़ताल आज भी जारी रहेगी। हड़ताल के चलते आवेदक- पक्षकार हलाकान हो रहे हैं और किसी तरह अपनी पेशी बढ़वा कर समय काट रहे हैं। हालत यह है कि अनेक आवेदक-पक्षकार वकीलों को ढूंढ़ते फिर रहे हैं लेकिन वकील साहब नहीं मिल रहे।

जिला बार अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने कहा कि मप्र उच्च न्यायालय द्वारा समस्त न्यायालयों को निर्देशित किया गया है कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुराने प्रकरणों को सूची बद्ध किया जाए और समय सीमा अर्थात 25 प्रकरणों का निराकरण तीन माह के अंदर किया जाए। संघ ने कहा कि उक्त निर्देश के अनुसार पुराने प्रकरण समय सीमा के अंतर्गत निराकृत किए जाएंगे जिससे लोगों को न्याय प्राप्त नहीं होगा बल्कि केवल प्रकरणों का निराकरण होगा और पक्षकारों के साथ अधिवक्ताओं और न्यायालयों पर दबाव होगा कि उक्त मामले शीघ्र सुनवाई कर निराकृत किए जाए जिससे न्याय का उद्देश्य विफल हो जाएगा। इसी बीच सिहोरा तहसील के एक वकील एसए हनीफ को काम के हृदयघात हो गया है जिसे वकील मानसिक दबाव बता रहे हैं। इसके कारण जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और आज भी विरत रहेंगे।

Leave a Comment