Jabalpur News: जबलपुर। कहीं कोई सिने सितारों के मंच पर कब्जा कर जन को लुभाते नजर आया तो कहीं कोई अब हाथ पैर तोड़ों यात्रा निकालने की चेतावनी देते नजर आया. इस बार जबलपुर गणतंत्र दिवस पर राजनीति का अखाड़ा नजर आया. २५ और २६ जनवरी इन दो दिनों में ऐसा बहुत कुछ हुआ जो शहर में पहले कभी नहीं हुआ था. लेकिन दो बात सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. पहली गणतंत्र दिवस के नाम पर आयोजित सोनू निगम के मंच पर जन को दूर कर राजनीतिक और प्रशासनिक तंत्र ने कब्जा जमा लिया. नेता पहली अधिकारी दूसरी इनके चहेते तीसरी और चौथी कतार में कब्जा जमाए नजर आए. दूसरी तरफ संविधान की याद में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने अप्रत्यक्ष रूप से हाथ पैर तोड़ने की धमकी दे डाली. आजादी के अमृत काल में जबलपुर के गणतंत्र दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने की बात कही जा रही थी. इस बार जबलपुर का गणतंत्र दिवस याद किया जाएगा. लेकिन किन मायनों में यह समीक्षा का विषय है.
राजनीति की भेंट चढ़ा कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में सरकार ने इस बार करोड़ों रुपये बहाए. बेहिसाब पैसा खर्च कर सोनू निगम को बुलाया गया. जिस जनता के पैसे से जिस जनता के लिये जो कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उसमें सबसे अधिक वही जनता परेशान नजर आई. सीएम के जाते ही पूरे कार्यक्रम पर बड़े नेताओं और अधिकारियों का कब्जा हो गया. सारे व्यवस्थाएं इनके चहेतों और परीजनों के इर्द गिर्द घूमती नजर आईं. आमंत्रण के साथ पहुंचे लोगों को जब उनके लिये निर्धारित स्थान में जगह नहीं मिली तो आमजनता की दुर्गति का सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. गणतंत्र दिवस की शाम आयोजित सोनू निगम का कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीति से प्रभावित पीड़ित और पे्ररित नजर आया.
हाथ पैर तोड़ने की बात
प्रदेश कांग्रेस के एक नेता के मोदी की हत्या के बयान की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी की जबलपुर में कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन ने हाथ पैर तोड़ों यात्रा की धमकी दे डाली. जिससे जबलपुर में एक नई तरह की राजनीतिक चर्चा शुरु हो गई. नीलेश के बयान के समर्थन और विरोध में बीते दिनों से जबलपुर के गली चौक चौराहों गलियारों में चर्चा जारी है. डॉ. निलेश जैन के इस विवादित बोल के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहपुरा थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। गौरतलब है की अधारताल स्थित बिरसा मुंडा चौक में कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई थी। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया विधायक विनय सक्सेना महापौर जगत बहादुर अन्नू सहित ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉक्टर निलेश जैन भी शामिल थे। अपने भाषण के दौरान डॉ निलेश जैन ने मंच से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हो गई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा भी हो गई इसके बावजूद भी अगर सुनवाई नहीं होती है तो पूरे जबलपुर में हाथ-पांव तोड़ो यात्रा निकाली जाएगी।