Jabalpur Crime News: भेड़ाघाट बायपास पर बुधवार देर रात हुये दर्दनाक हादसे की चर्चा गुरुवार को पूरे दिन जबलपुर में रही. हादसे में मृतक एमबीबीएस छात्रा रूबी के परिजन गुरुवार सुबह ५ बजे जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के बाद गढा पुलिस ने रूबी का शव परिजनों को सौंप दिया है। दोपहर तक परिजन रूबी की लाश लेकर शहडोल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं हादसे में घायल साथी छात्र सौरभ ओझा की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है. ट्रक एवं आरोपी ट्रक की तलाश में गढ़ा थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई. पुलिस हाईवे से लगे ढाबों में दबिश दे रही है वहीं हाईवे के सीसीटीवी वैâमरे खंगाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि रात करीब ११:१५ बजे रूबी ठाकुर अपने सहपाठी छात्र सौरभ ओझा के साथ बाइक से वापस मेडिकल कॉलेज आ रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दिल्ली में नए साल की रात हुई घटना की तर्ज पर रूबी ट्रक के पहिए में फंसकर करीब ३० मीटर तक घसीटती चली गई थी। हादसे में रूबी की दर्दनाक मौत हो गई वहीं सौरभ को गंभीर अवस्था में मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है.
मेडिकल कालेज में छाया मातम…..
हादसे की सूचना रात में मेडिकल कालेज पहुंच गई थी. जिसके बाद मेडिकल के सभी हास्टल में मातम छा गया. हास्टल के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में एकत्र हुये. सुबह जब परिजन पहुंचे तो मर्चुरू में रोने चीखने की आवाज सुनकर सभी आंख नम हो गई. छात्राओं ने बताया कि रूबी बहुत अच्छी लड़की और अच्छी स्टूडेंट थी। हॉस्टल में रहते हुए रूबी आवश्यकता पड़ने पर सबकी मदद करती थी। इधर रूबी की लाश देखकर परिजन बेसुध हो गए। मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।
ट्रक चालक की तलाश तेज…..
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकला। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने घटना स्थल में आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि १४ चका ट्रक से घटना हुई। जिसके बाद बरगी थाने और गौर चौकी की पुलिस को अलर्ट किया गया है. वहीं आसपास के जिलों की पुलिस से भी मदद मांगी गई है.