टेक्निशियनों में आक्रोश मेडीकल की सेंट्रल लेब बंद रही
Jabalpur News. मेडिकल अस्पताल में देर रात हुये विवाद का असर शनिवार को पूरे दिन दिखाई दिया. गत देर रात पीजी के छात्रों ने एक लेब अटेण्डेंट से मारपीट की जिसके जवाब शनिवार को टेव्निसशियनों ने सेंट्रल लेब ही बंद किया. जिसके भुगतान सैंकड़ों मरीजों को भुगतना पड़ा. विवाद सुलझाने दोपहर में दोनों पक्षों को सुपरिडेंट ने कायाज़्लय में बुलाया और मध्यस्था का प्रयास किया. सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष अपनी अपनी बात पर अड़े हैं और आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो खामियाजा आमजनों को ही भुगतना पड़ेगा. दराअसल मेडिकल अस्पताल की लिफ्ट से आथोज़् विभाग थडज़् ईयर के पीजी छात्र जा रहे थे तभी एक लेब अटेण्डेंट योगेन्द्र भावे भी उसी लिफ्ट में आ गया जिस पर छात्रों ने लिफ्ट को ओवर लोड होने का बताते हुए बाहर जाने के लिए कहां लेकिन वह कहने लगा कि वह स्टॉफ का है और वह बाहर जाने तैयार नहीं हुआ। इस बात पर दोनो पक्षों में काफी बहस हुई तब छात्रों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसकी खबर सेंट्रल लेब में मौजूद कमज़्चारियों को लगी तो वह भी विरोध में उतर आए और सेंट्रल लेब बंद कर दिया। इधर सेंट्रल लेब बंद होने से भतीज़् मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।रात में दोनो पक्षों के बीच विवाद होने की जानकारी सामने आई है दोनों पक्षों बुलाकर उन्हें समझाइश दी गई है ताकि दोबारा ऐसा न हो।