Jabalpur News: किसानों की मटर खरीदी का १४ लाख हड़पने वालें पुणे की एक ट्रेडिंग कंपनी के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शहपुरा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा स्थित नमन ट्रेडर्स के संचालक राजेंद्र जैन ने फर्म में बैठकर पूणे की फर्म कोमल ट्रेडर्स की संचालक विवेक आर्या निवासी दामन महाराज ने ३ फरवरी से ३ मार्च तक क्षेत्र के लगभग २५ किसानों से मटर की खरीदी की और विभिन्न ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ३८ वाहनों से मटर को बाहर भिजवाया। इस प्रकार कुल ६७ लाख ९० हजार १५५ रूपये का मटर खरीदा गया और उसमे से ५३ लाख ३२ हजार ६५८ रूपये का भुगतान अलग अलग माध्यम से किया गया तथा किसानों के भुगतान हेतु अभी १४ लाख ८४ हजार ४९७ रूपये शेष है जिसका भुगतान कोमल ट्रेडर्स के संचालक विवेक आर्य एवं उनके फर्म द्वारा नही किया जा रहा है। उसके द्वारा एवं क्षेत्र के किसानों नीलेश पटेल भमकी, अर्जुन पटेल भमकी गुड्डा सिंह खैरी, जवाहर सिंह भीटा, बाबा ठाकुर भीटा, भारत सिह भीटा. राज सिह भीटा. पीयूष जैन पाटन मुन्ना सिह भीटा, संतोष पटेल टिपरा, प्रखर पचौरी नोनी, आनंद पटेल खेरा पाटन, शील कुमार पटेल मैडी, बव्बा पटेल भमकी पप्पू सिंह भमकी, मुन्ना लाल पटेल मगरमुहा एवं उमेश पटेल घुसौर, सुरेन्द्र पटेल उमरिया. सतीष सिह बिलपठार एवं अन्य क्षेत्रीय किसानों द्वारा दिनांक ०३ मार्च से लेकर दिनांक १५ मार्च तक लगातार कोमल ट्रेडर्स के संचालक विवेक आर्य एवं उनके द्वारा बताये गये व्यक्तियो से चर्चा की गई परंतु विवेक आर्य एवं उनकी फर्म कोमल ट्रेडर्स द्वारा शेष रकम १४ लाख ८४ हजार ४९७ रूपये का भुगतान नही किया गया और यह कह दिया गया कि मेरे पास कोई पैसा उपलब्ध नही है मैं भुगतान नही कर सकता। इसके बाद पुलिस ने शहपुरा के ट्रांसपोर्टर राजेंद्र जैन की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी कोमल ट्रेडर्स चाकन पुणे के संचालक विवेक आर्य निवासी १२ वां माला, विवेका अपार्टमेंट कवी का बारदार रोड, स्टेट बैंक के पास नानी दामन, जिला दामन महाराष्ट्र हाल सी ३९/८ द्वारका सोसाईटी महालूूंगे पुणे महाराष्ट्र को अभिरक्षा में लेते हुए प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।