Jabalpur News: पूरे सप्ताह सरकारी कार्यालयों में छुट्टी जैसा माहौल

पूरे सप्ताह त्योहार के नाम रहा। होली की छुट्टी के पहले सोमवार, मंगलवार को होली की तैयारियों के नाम पर सरकारी कार्यालय सूने रहे। होली की छुट्टी के बाद गुरुवार, शुक्रवार को भी होली की थकान उतारने के  नाम पर कार्यालय सूने रहे। इसके बाद माह के द्वितीय शनिवार का अवकाश था आज रविवार अवकाश है। जिन अधिकारियों कर्मचारियों के घर दूसरे शहरों में थे वो पहले की रविवार तक प्रोग्राम बनाकर छुट्टी पर हैं। अकेले कलेक्ट्रेट में ५० कर्मचारी तो शुक्रवार को घोषित छुट्टी पर थे। बाकी में कौन कब आया हाजरी लगाया और चला गया, किसी को नहीं पता। यही हाल नगर निगम, जेडीए आदि अन्य कार्यालयों का भी था। कमोबेश बीते सप्ताह कलेक्ट्रटे सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अवकाश जैसी ही स्थिति रही।

परेशान होते रहे आवेदक

राजस्व कार्यालय में जिनकी तारीखें बीते हफ्ते के कामकाज वाले दिवस में लगी थीं। उन्हें आगामी हफ्ते के लिये बढ़ाया गया। नगर निगम में भी आमजन अपने काम लेकर परेशान होते दिखे। टैक्स वसूली के अलावा कोई काम नगर निगम में होते नहीं दिखा। यही हाल अन्य कार्यालयों में भी दिखा।

अब कल से शुरु होंगे काम

अब माना जा रहा है कल सोमवार से ही विभागीय कार्य गति पकड़ेगा। छुट्टी पर गये अधिकारी कर्मचारी भी सोमवार से ज्वाइन करेंगे। वित्तीय वर्ष की समाप्ति में जब कुछ दिन शेष हैं। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है अधिकारी हरकत में आएंगे और विभागों में पेंडेंसी निपटाई जाएगी।

अपने फायदे के विभाग खुले रहे

जनता के फायदों वाले विभाग में भले ही ताला पड़ा रहा हो, लेकिन शासन के फायदे वाले विभागों में छुट्टी का कोई असर नहीं रहा। शुक्रवार और शनिवार सहित आज रविवार को भी रजिस्ट्री की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। अवकाश के दिनों में नगर निगम के कर विभाग, रजिस्ट्री दफ्तर, आयकर विभाग, कोषालय, आदि खुले रहे और कर्मचारियों की अनिवार्य ड्यूटी लगाई गई। आने वाले दिनों में गुड़ी-पड़वा और रामनवमीं भी हैं। इन दोनों त्योहारों पर भी इन कार्यालयों में अवकाश नहीं रहेगा। 

Leave a Comment