Jabalpur News। चरगवां थानांतर्गत ग्राम अहमदपुर में बीती रात एक प्लॉट पर टपरा बनाने की बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी व फावड़ा चलने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर बलवा, मारपीट व हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत अलग-अलग मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। चरगवां पुलिस ने बताया कि अहमदपुर ग्राम में रहने वाले आदर्श साहू के दादा दशरथ साहू का पुरानी तहसील के सामने प्लाट है। इस प्लाट को लेकर चोबराम पटेल दादा से अक्सर विवाद करता रहता है। कल रात ९ बजे चोबराम पटेल, रोहित पटेल, सुरेश पटेल, अवधेश पटेल, प्रेम पटेल व दीपक पटेल उक्त प्लाट को अपनी जगह बताकर प्लाट में टीन शेड का टपरा बना रहे थे। तभी आदर्श साहू, दादा दशरथ साहू, मुन्ना साहू व आदर्श के पिता नरेश साहू, चाचा श्याम साहू प्लाट पर पहुंचे और चोबाराम को प्लाट पर टपरा बनाने से मना किया। इसी बात पर चोबराम पटेल, रोहित पटेल, सुरेश पटेल, अवधेश पटेल, प्रेम पटेल व दीपक पटेल गालीगौलज करने लगे। मना करने पर सुरेश पटेल व रोहित पटेल ने लाठी से हमला कर आदर्श को सिर व हाथ, पैर में चोटें पहुंचाई। दादा दशरथ साहू, मुन्ना साहहू बचाने आये तो चोबराम पटेल ने दादा दशरथ साहू व मुन्ना साहू पर लाठी से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। तभी दादी तुलसाबाई व पुतलीबाई बीचबचाव करने लगी। रोहित व प्रेम पटेल ने उसके साथ भी लाठी से हमला कर मारपीट की। घटना में घायल दशरथ साहू, मुन्ना साहू, दादी तुलसाबाई को मेडीकल अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरी ओर चोबराम पटेल ने भी श्याम साहू, मुन्न साहू, दशरथ साहू, नरेश साहू द्वारा लाठी से हमलाकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।