जबलपुर। एक मार्च से प्रारंभ हो रही दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो रही हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन एवं पादर्शिता के लिये कई नये प्रयोग इस बार किये गये हैं। इन्हीं में से एक है, क्यूआर कोड। इस बार कापियों में क्यूआर कोड चस्पा होगा। यह कुछ चुनिंदा विषयों के लिए होगा। जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल इसे कुछ विषयों की कापियों में ही प्रयोग के तौर पर कर रहा है, यदि सफलता मिली तो अगले सत्र से सभी कापियों पर क्यूआर कोड होगा। बताया जा रहा है इससे कापियों की अदला-बदलने आदि को खत्म किया जा सकेगा। वहीं बोर्ड ने इस बार कापियों के पेज भी २० से बढाकर ३२ कर दिए है। इसके अलावा अब चार सेट के पेपर छात्र-छात्राओं को प्रदान किए जाएंगे।
नहीं मिलेंगी सप्लीमेंट्री कापी!
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में अब छात्र छात्राओं को सप्लीमेंट्री कापी नहीं मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बोर्ड ने मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिका में ही पेज २० से बढ़ाकर ३२ कर दिए है। परीक्षार्थियों को इस एक ही कॉपी में प्रश्नों के पूरे उत्तर लिखने होंगे। इसके साथ ही पेपर भी चार सेट में मिलेंगे, पूर्व में यह ३ सेट में आते थे। एमएलबी स्कूल की प्राचार्य प्रभा मिश्रा ने कहा कि इस बार परीक्षा कापियों में बदलाव हुआ है। आठ प्रकार की कापियां आई है। कई में क्यूआर कोड, ओएमआर शीट होगी। सप्लीमेंट्री कापियां इस बार नहीं दी जाएगी। गौरतलब है की माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं को देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। ज्ञात हो कि विगत वर्षों तक छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान सप्लीमेंट्री कापी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब इस झंझट से छात्र-छात्राओं को छुटकारा मिल जाएगा।