Jabalpur News, जबलपुर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सिक्स ए साइड हॉकी स्पर्धा के फाइनल में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को ५-२ गोल से पराजित कर विजेता बनने का गौरव पाया। मध्यांतर तक पूर्व क्षेत्र कंपनी ३-२ गोल से आगे रही। टेबल टेनिस स्पर्धा के महिला वर्ग के लीग मैच में एमपी पावर मैनेजमेंट ने मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी को ३-० अंक से पराजित किया। पावर मैनेजमेंट कंपनी की रोहिणी व्यास ने दीपाली श्रेया को ११-८, ११-४ से पराजित किया। दूसरे मैच में भी पावर मैनेजमेंट कंपनी की रीतू पटेल ने पावर जनरेटिंग कंपनी की विद्या झरबड़े को आसानी से ११-३, ११-३ से पराजित किया। युगल मुकाबले में पावर मैनेजमेंट कंपनी की रोहिणी-रीतू की जोड़ी ने पावर जनरेटिंग कंपनी की विद्या-दीपाली की जोड़ी को ११-३, ११-३ से हरा कर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अंक अर्जित किया। पुरूष वर्ग के लीग मैच में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने पावर मैनेजमेंट कंपनी को ३-१ अंक से पराजित कर लीग में महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किया।
पहले मैच में पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तबरेज़ चौधरी ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के जेएस पसरीचा को ११-८, ११-४ अंक से पराजित कर अपनी टीम को अग्रता दिलवाई। दूसरे मैच में पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सुमित मिश्रा ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रतीक पंत को ११-३, ११-५ से हराया लेकिन पावर मैनेजमेंट कंपनी के धीरेन्द्र सिंह ने प्रशांत को ११-७, ११-९ अंकों से पराजित कर हार के अंतर को कम करने का प्रयास किया। सुमित मिश्रा ने रिवर्स सिंगल में जेएस पसरीचा को आसानी से ११-०, ११-४ अंक से पराजित कर पावर ट्रांसमिशन कंपनी के लिए लीग मैच में महत्वपूर्ण अंक अर्जित किया।
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी के विजयी अभियान को उस समय ध्वस्त कर दिया जब उन्होंने संघर्षपूर्ण मैच में ३-२ अंक से विजय पायी। पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से महेश बलोदी, पंकज खत्री व सुरेन्द्र इंगले ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। कैरम स्पर्धा के महिला वर्ग में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने एमपी पावर मैनेजमेंट टीम को ३-० से और लीग के दूसरे मैच में पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को २-१ से पराजित किया। पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से ओमना जेवियर, नीलू यादव, मनीषा झारिया व सुनीता भलावी और पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से दीपा साहू, भारती कुर्मी, पूनम सिंह व आरती कुर्मी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।