Jabalpur News: जबलपुर न्यूज़। शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक वायरलेस सेट पर एक ही मैसेज दौड़ता रहा एक ०६ साल की मासूम लापता है कोई उसे उठा ले गया बच्ची की तलाश कर रहे. जिले के पूरे २५ थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग के साथ-साथ क्राईम विभाग का अमला अर्श से फर्श तक बच्ची को ढूंढने का प्रयास करता रहा. देर रात ०३ बजे पुलिस टीम ने तब राहत की सांस जब बच्ची सकुशल मिल गई. हालांकी बाद में पता चला की जिस बच्ची को पुलिस ढूंढ रही थी उसका अपहरण नहीं हुआ था बच्ची का ही एक परिचित बिना परिजनों को बताये अपने साथ ले गया था.
बरेला टीआई अनिल पटेल ने बताया कि बीजाडांडी क्षेत्र का रहने वाला मैकू सिंह मजदूरी करता है। मैकू की पहचान रिछाई क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति भत्तु (परिवर्तित नाम) से थी। शुक्रवार दोपहर करीब २ बजे मैकू सिंह अपने परिचित भत्तु के घर पहुंचा। मेल-मुलाकात के बाद भत्तु अपने काम में चला गया। घर में उसका एक बेटा ६ साल की बेटी और पत्नी थी। पत्नी शाम को खेत की चली गई इसी बीच मैकू ६ साल की बच्ची को अपने साथ लेकर चुपके से निकल गया। एक घंटे बाद मां घर पहुंची तो बेटी गायब थी। तलाश करने के बाद जब बेटी नहीं मिली तो परिजनों ने डायल-१०० पर सूचना दी।
आधा दर्जन अधिकारी दौड़े…
जानकारी के मुताबिक बच्ची के गायब होने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों को पड़ताल में लगाया। मैकू सिंह की तलाश में जुटी पुलिस रात करीब ३ बजे बरेला थाना के ग्राम हिनौतिया भोई पहुंची जहां से बच्ची को दस्तयाब किया गया। मैकू सिंह बच्ची को लेकर हिनौतिया में परिचित व्यक्ति सुम्मत सिंह के घर पहुंचा था। बच्ची के संबंध में पूछताछ पर मैकू ने सुम्मत को बताया कि उसके दोस्त की बेटी है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि मैकू ने बच्ची का अपहरण नहीं किया था वह सामान्य रूप से बच्ची को अपने साथ लेकर आया था।