Jabalpur Holi । नागरिक अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा गढ़ाफाटक में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देर रात तक काव्य रस बरसता रहा कवियों ने हास्य परिहास के साथ देश की वर्तमान परिस्थियों पर तीखा कटाक्ष किया। विधायक विनय सक्सेना के मुख्य अतिथि एवं विधायक लखन घनघोरिया की अध्यक्षता में आयोजित होली के रंग कवियों के संग कार्यक्रम का संचालन कर रहे हास्य व्यंग्य के समर्थ कवि मनीष तिवारी ने ठहाका लगवाते हुए कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक पहुंचाया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भ्रूण हत्या को रेखांकित करते हुए कविता सुनकर श्रोताओं की आंखें नम कर दी। राज सागरी की ऐसी तैसी, सूरज राय सूरज एवं आलोक पाठक की सैनिको को समर्पित रचना को बहुत वाहवाही मिली। श्रीमती अर्चना अर्चन, आलोक पाठक, मीनाक्षी तारीका, अजय अजेय, दिनेश राज, वंदना सोनी, डॉ प्रतिभा पटेल ने यादगार काव्यपाठ कर कवि सम्मेलन को अविस्मरणीय बना दिया। इस अवसर पर रसिक श्रोताओं के क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। आयोजक बबलू शारद नामदेव ने आभार प्रदर्शन किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में आचार्य देवेंद्र पोद्दार, उमराव सिंह, नरेश सिंह ठाकुर, राजेश केसरवानी, सत्येंद्र शर्मा, अखिलेश सेठ, सुरेंद्र नामदेव, अनुराग जैन, रजनी नामदेव, सीमा मिश्रा, अनुराधा सोनिया, उषा पोद्दार, वर्षा उपाध्याय, जयनारायण अग्रवाल, मोनी अग्रवाल, आकाश बर्मन, एडवोकेट श्याम खंडेलवाल मुकेश नामदेव, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।