Jabalpur Crime News: सरपंच की गोली मारकर हत्या

Jabalpur News। मझौली के अनघोरा गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश खूनी रूप में गत देर रात सामने आई, जहां सरपंच की पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह जैस ही हत्या की खबर उड़ी उसेक बाद से ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। अहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। चर्चा यह भी की हत्या शासकीय जमीन से कब्जा छुड़ाने के विवाद से भी जुड़ी है। मझौली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहारी अनघोरा के सरपंच राहुल यादव अपने पिता पूर्व सरपंच और भाजपा नेता कंचन यादव, चाचा रघुराज यादव के साथ शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देकर लौट रहा थे। रात करीब ११ बजे घर से कुछ दूर पर ही पूर्व सरपंच सानंद  चौहान, आनंद सिंह चौहान, आयुष और सर्वेश सहित १०-१२ लोगों ने उन्हें रोका और राहुल से मारपीट कर हवाई फायरिंग करने लगे। इस दौरान सभी ने मिलकर कंचन व अन्य से भी मारपीट की और फिर कंचन के सीने पर गोली मार दी। राहुल और उसके साथी किसी तरह कंचन को लेकर वहां से निकले और जबलपुर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

52 एकड़ शासकीय भूमि कराई मुक्त

बताया जा रहा है कंचन और सानंद राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं। चुनाव के दौरान भी दोनों गुटों में बीच लगातार झगड़े हुये।  विवाद ने तूल तब पकड़ लिया जब राहुल के सरपंच बनते ही कंचन ने प्रशासन की मदद से सानंद और उसके परिवार द्वारा कब्जा की गई 52 एकड़ भूमि को मुक्त करा दिया। कहा यह भी जा रहा है दोनों परिवारों अवैध रेत खनन को लेकर भी विवाद चल रहा था।