Jabalpur Crime News : 09 दिन बाद हो सकी युवक की शिनाख्त, पनागर बघौड़ा हत्याकांड की जांच जारी

Jabalpur Crime News । पनागर थाना क्षेत्र के बघोड़ा महगवां रोड में पुलिस के नीचे मिली युवक की लाश की शिनाख्त करने में पुलिस को ९ दिन लग गये। पाटन थाना की नुनसर चौकी में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर पुलिस पर थाना बीजाडांडी जिला मंडला के रहने वाले परिजनों तक पहुंची। फोटो- कपड़े एवं अन्य सामाग्री को देखने के बाद परिजनों ने मृतक की पहचान अपने बेटे सुनील कुमार गौंड मूल निवासी डुंगरिया उदयपुरा हाल निवासी नुनसर के रूप में की गई। पुलिस जल्द इस अंधे हत्याकांड में खुलासो की बात कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार सहित ३ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक २८ वर्षीय सुनील कुमार गौंड और उसका बहनोई सुखदेव गौंड निवासी दोनों डुंगरिया थाना बीजाडांडी कुछ सालों से साथ में रहते हुए थाना पाटन के नुनसर क्षेत्र में खेती-किसानी (मजदूरी) का कार्य करते थे। २८ फरवरी २०२३ को सुनील एकाएक लापता हो गया। सुनील के गायब होने की सूचना जीजा सुखदेव ने उसके परिजनों एवं उसके ससुराल वालों को दी। करीब ३० घंटे की पतासाजी के बाद पुलिस की नुनसर चौकी में सुनील की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। २ मार्च की दोपहर थाना पनागर के बघोड़ा में सुनील की लाश अज्ञात युवक के रूप में मिली। जिसके बाद से उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे थे। जिसके पहचान सुनील कुमार गौंड के रूप में की गई। बताया जाता है कि सुनील गौंड का विवाह करीब ६ साल पहले गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में खेतों की रखवाली करने वाले मुन्ना लाल की बेटी कुमारी चिल्लो से हुई थी। सुनील और चिल्लो के ५ और ३ साल के बेटे हैं।

Leave a Comment