केंट बोर्ड मेंबर मे 3 हजार से अधिक मतदाताओं ने नाम जुड़वाने दावा ठोका

Jabalpur Cant News। बंगला के बगीचा रहवासियों के नाम पुन: वोटर लिस्ट में जोड़े जाने को लेकर चल रहे हो हल्ला को दरकिनार करते हुए केंट बोर्ड मेंबर निर्वाचन की प्रक्रिया घोषित कार्यक्रम के तहत आगे बढ़ रही है। केंट बोर्ड ने एक्ट के तहत १५ सितंबर २०२२ को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में किसी कारणवश नहीं जुड़ पाए थे। उन लोगों को मतदाता सूची में पुन: नाम जुड़वाने के लिए आवेदन मंगाए गए थे। उक्त प्रक्रिया के दौरान करीब ३६०३ ने आवेदन निर्धारित ४ मार्च की दोपहर तक केंट बोर्ड कार्यालय में जमा करते हुए दावा ठोंका है। उक्त आवेदनों को केंट बोर्ड प्रशासन ने अवलोकन के लिए सार्वजनिक कर दिया है। यदि नाम जोड़ने के लिए प्राप्त आवेदनों पर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो ११ मार्च की दोपहर १२ बजे तक केंट बोर्ड कार्यालय में दर्ज कराई जा सकती है।

इसके पश्चात इन सभी दावे .आपत्तियों की जांच की जाएगी तथा अध्यक्ष केंट बोर्ड जबलपुर द्वारा इन की सुनवाई १३ मार्च को वार्ड क्रमांक १ से ४ व १४ मार्च को वार्ड क्रमांक ५ से ८ को दोपहर २ ३० के बाद की जाएगी। इस सुनवाई के बाद अध्यक्ष के आदेश के बाद अनुपूरक मतदाता सूची २५ मार्च को प्रकाशित की जाएगी। केंट बोर्ड की मतदाता सूची में नाम जोड़वाले को लेकर आवेदन तो काफी बड़ी संख्या में पहुंचे, लेकिन ज्यादातर लोगों ने अपनी व्यक्तिगत पहचान से संबंधी दस्तावेज जमा किए हैं। उदाहरण के तौर पर आधार कार्ड या फिर केंट बोर्ड द्वारा लिए जा रहे मेंटेनेंस की रसीदें। जबकि प्रक्रिया के तहत केंट बोर्ड की मतदाता सूची में उन्हें लोगों के नाम जुड़ सकते हैं जिनके पास केंट बोर्ड द्वारा जारी किया गया भवन क्रमांक हो। लिहाजा आवेदन के साथ लोगों को उनके निवास के वैधानिक दस्तावेंजों को प्रस्तुत करना चाहिए था।

Leave a Comment