IPL 2023: बुमराह की जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकती है आईपीएल में जगह

IPL 2023, Mumbai Indians। मुम्बई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इसी माह शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में नहीं खेल पायेंगे। बुमराह की पीठ में दर्द है जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हैं। अब उन्हें इसी चोट के लिए सर्जरी करानी है। बुमराह ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में 60 टी20आई मैचों में 6.62 के औसत से 70 विकेट लिए हैं। वह मुंबई इंडियंस के लिए स्ट्राइक गेंदबाज हैं। ऐसे में उनका बाहर होने टीम के लिए करारा झटका है। उनकी जगह तेज गेंदबाज शशांक सिंह, बासिल थम्पी या धवल कुलकर्णी में से किसी एक को अवसर मिल सकता है।

शशांक सिंह के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 23-लिस्ट ए मैचों में 99.25 की स्ट्राइक रेट से 536 रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी में 5.52 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 के 48 मैचों में इस खिलाड़ी ने 140.68 की स्ट्राइक रेट से 536 रन, 8.38 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। गत आईपीएल में उन्होंने 146.81 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाये थे।

बासिल थम्पी ने 45 प्रथम श्रेणी मैचों में 30.82 की औसत से 102 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट-ए प्रारूप में थम्पी ने 31 मैचों में 5.36 की इकॉनमी से 41 विकेट लिए हैं। उन्हें गत वर्ष मेगा नीलामी में मुंबई ने लिया। इस गेंदबाज ने 9.50 की औसत से 5 विकेट लिए हैं।

धवल कुलकर्णी ने 92 प्रथम श्रेणी मैच में 27.24 की औसत से 274 विकेट लिए हैं जबकि लिस्ट-ए प्रारूप के 129 मैचों में 4.66 की इकॉनमी से 223 विकेट लिए हैं। वह साल 2008 से 2013 सीजन तक और फिर 2020 से 2021 तक मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे हैं। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 35 मैचों में 8.09 की औसत से 36 विकेट लिए हैं।

Leave a Comment