Indore News। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में म.प्र. टेबल टेनिस संगठन तथा पेरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन द्वारा मंगलवार, 14 मार्च से स्थानीय अभय प्रशाल में पेरा राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा में 22 राज्यों के 250 से ज्यादा खिलाड़ी व ऑफिशियल्स भाग लेंगे।
भारतीय पेरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सोनी तथा महासचिव प्रमोद गंगराडे ने बताया कि 17 मार्च तक चलने वाली इस स्पर्धा में टोक्यो पेरा ओलिंपिक की रजत पदक विजेता एवं बर्मिघंम कॉमनवेल्थ की स्वर्ण पदक विजेता गुजरात की भाविना पटेल (WR-05) तथा टोक्यो आलिंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली गुजरात की ही सोनल पटेल (WR-14) स्पर्धा का मुख्य आकर्षण होंगी। इनके साथ ही महाराष्ट्र की वैष्णवी सुतार (WR-18), चंढीगड़ की पूनम (WR-19) तथा चैन्नई की बेबी सहाना (WR-13) विश्व वरियताक्रम की अन्य महिला खिलाड़ी होंगी। वहीं पुरूषों में विश्व वरियताक्रम के दिल्ली के त्रिवेंद सिंह (WR-41), तमिलनाडु के ए.राज अरविंदन (WR-29), गुजरात के यजदी भामगरा (WR-37), कर्नाटक के संजीव हम्मनवार (WR-55), हरियाणा के जगन्नाथ मुखर्जी (WR-41), तथा संदीप डांगी (WR-24) तथा जे. डी. मदन (WR-25) स्पर्धा में भाग ले रहे है।
स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य ने बताया कि स्पर्धा 8 स्टेग अमेरिकास टेबलों पर स्टेग प्रिमीयम बॉलों से खेली जायेगी। कुल 10 वर्गों में पुरूष एवं 8 महिला वर्गों के मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें 1 से 5 वर्ग व्हील चेयर खिलाड़ियों के लिये तथा 6 में 10 वर्ग स्टेंडिंग डिसेबल खिलाड़ियों के लिये होंगे। 14 मार्च को नए पेरा खिलाड़ियों के वर्गों का निर्धारण किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल क्वालीफायर डॉ. अजय जी.वी. के साथ ही महाराष्ट्र के विनायक सुतार तथा संजय आयाचित क्वालीफायर होंगे। 15 से 17 मार्च तक स्पर्धा में प्रथम चरण में लीग तथा द्वितीय चरण में नॉक आउट के मुकाबले खेले जायेंगे।
स्पर्धा के सफल आयोजन हेतु ओम सोनी, जयेश आचार्य, प्रमोद गंगराडे, प्रमोद सोनी, रिंकु आचार्य, नीलेश वेद, अमित कोटिया, गौरव पटेल शिरिष भागवत तथा रोहन जोशी विभिन्न समितियों के प्रमुख नियुक्त किये गये है।