एम.वाय. मेमोरियल ट्रॉफी : जबलपुर के खिलाफ पहले दिन इन्दौर 6 349

इन्दौर/रीवा/मुरैना (ईएमएस)। एम.वाय. मेमोरियल ट्रॉफी मेंस सीनियर इंटर डिवीजनल क्रिकेट स्पर्धा के पहले लीग राउण्ड के चार दिवसीय मुकाबले इन्दौर के अलावा रीवा व मुरैना में भी आज से प्रारंभ हुए। पहले ही दिन इन्दौर ने सागर सोलंकी (118) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत जबलपुर के खिलाफ 6 विकेट खोकर 349 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। वहीं कप्तान पार्थ सहानी की 172 रनों की नाबाद शतकीय की बदौलत उज्जैन ने रीवा के ख‍िलाफ पहली पारी में 6 विकेट खोकर 315 रनों का स्कोर किया। जबकि शहडोल ने नर्मदापुरम् के खिलाफ हिमांशु मिश्रा (141) की शतकीय पारी की बदौलत पहले दिन 3 विकेट पर 309 रनों का स्कोर किया। मुरैना में एक अन्य मुकाबले में अमन, सुमित, हिमांशु व सोमु के अर्द्धशतकों की बदौलत चम्बल ने सागर संभाग के ख‍िलाफ 5 विकेट पर 330 रनों का स्कोर किया।

इन्दौर के जिमखाना मैदान पर खेले जा रहे इन्दौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निख‍िल मिश्रा व अभ‍िषेक भंडारी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। निखिल मिश्रा 51 व अभिषेक भंडारी 53 रन बनाकर आउट हुए। हर्ष गवली ने 55 रनों की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली। शुभम शर्मा 2, अभिषेक मावी 28 व कुलदीप 8 रन बनाकर आउट हुए। पॉंचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए सागर सोलंकी ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 173 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होने 17 चौके व 1 छक्का लगाया। पहले दिन स्टम्स के वक्त ऋषभ चौबे 12 और सागर सोलंकी 118 रन बनाकर खेल रहे थे। जबलपुर के लिए पीयूष मंडल व वंदित जोशी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मंगेश यादव व अर्जुन पटेल को 1-1 सफलता मिली।

:: पार्थ सहानी (172) का नाबाद शतक से उज्जैन 6/315 ::

रीवा के एमपीसीए मैदान पर उज्जैन व रीवा के बीच खेले गए मुकाबले में उज्जैन ने पहले खेलते हुए पहले दिन पहली पारी में 6 विकेट खोकर 315 रनों का स्कोर किया। इस मुकाबले में कप्तान पार्थ सहानी ने 172 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, उन्होने अजय रोहेरा के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। अजय रोहेरा 76 व अंकुर सिंह 32 रन बनाकर आउट हुए। रीवा के लिए अभिषेक मिश्रा व ओंकारनाथ सिंह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि त्र‍िपुरेश सिंह व शिवांग कुमार को 1-1 सफलता मिली।

:: हिमांशु मंत्री (141) का शतक, सुरज वश‍िष्ठ (91) शतक के करीब : रीवा 3/309 ::

वहीं रीवा के एपीएसयू मैदान पर एक अन्य मुकाबले में शहडोल ने नर्मदापुरम् संभाग के खिलाफ पहले दिन पहली पारी में 84 ओवर के खेल में 3 विकेट पर 309 रनों का स्कोर किया। इस मुकाबले में हिमांशु मिश्रा ने 141 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि सुरज वश‍िष्ठ ने 91 रनों की पारी पारी खेली, पहले दिन खेल समाप्ति‍ तक उनके साथ श‍िवम द्व‍िवेदी 4 रन बनाकर खेल रहे थे। नर्मदापुरम् के लिए अभय गौतम, कार्तिक राजोरिया व आर्यन देशमुख को 1-1 विकेट मिला।

:: अमन, सुमित, हिमांशु व सोमु के अर्द्धशतक से चम्बल 5/330 ::

उधर, मुरैना के एमपीसीए मैदान पर चम्बल व सागर संभाग के बीच शुरू हुए मुकाबले में चम्बल ने पहले दिन पहली पारी में 5 विकेट खोकर 330 रनों का स्कोर किया। अमन सोलंकी ने सर्वाध‍िक 90 रनों की पारी खेली, जबकि सुमित कुशवाह ने 67 रनों का योगदान दिया। पहले दिन स्टम्स तक हिमांशु श‍िंदे 71 व सोमु सिकरवार 79 बनाकर खेल रहे थे। सागर की ओर से अश्व‍िन दास, आर्यन पांडे, फतेउल्ला खान व देवेश को 1-1 विकेट मिला।

संलग्न चित्र –
सागर सोलंकी, पार्थ सहानी व हिमांशु मंत्री

Leave a Comment