अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी के लिये तैयार हो रहा है। 09 मार्च को यहां होने वाले भारत ऑस्टे्रलिया मैच देखने प्रधानमंत्री मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस पहुंचेंगे। जिसके चलते एलन बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा ट्रेस्ट मैच अंतर्राष्ट्रीय सुखिर्यों में आ गया है। भारती आस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले दोनों ही मुकाबले को भारत ने जीता है जबकि इंदौर में खेले गए मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर श्रृंखला में वापसी की है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ९ मार्च को यह मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी हाई प्रोफाइल माना जा रहा है। अगर दोनों ही राष्ट्र के प्रधानमंत्री शामिल होते हैं तो कई बड़े वीवीआईपी गेस्ट भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में टीम इंडिया से प्रशंसकों की उम्मीद कुछ ज्यादा होगी। यही कारण है कि रोहित शर्मा और उनकी टीम से एक भी गलती की उम्मीद नहीं की जा रही है।
विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है नमो स्टेडियम………
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहले मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। हालांकि पहले की तुलना में इसका पूरा कायाकल्प व इसे भव्य बनाया गया और इसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम दिया गया। यहां कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इसके अलावा आईपीएल मुकाबला भी यहां खेला जा चुका है। जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप भारत आए थे तो इस सी मैदान में उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था।