Fifa World Cup। Neymar Injury Big Update रोनाल्डो मेसी और नेमार यही तीन प्रमुख नाम हैं. जो फीफा विश्वकप 2022 की जान और शान हैं. तीनों ही खिलाड़ी अपनी अपनी श्रेणी में महान हैं. लेकिन मेसी फार्म तो नेमार चोट के चलते परेशान हैं. बीतों दिनों सर्बिया के खिलाफ मैच में चोटिल हुये नेमार, अगले सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में शामिल नहीं पाएंगे. उसके बाद के मैचों को लेकर भी किसी तरह का स्पष्ट अपडेट सामने नहीं आया है. ब्राजील टीम के करोड़ों फेंस नेमार के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. माना जा रहा है की 3 दिसम्बर को होने वाले ब्राजील और वैâमरून के मैच में नेमार का इस विश्वकप का सफर तय होगा.
Recover ho rahe Neymar
नेमार की चोट तेजी से रिकवर हो रही है. टीम डॉक्टर ने कहा की नेमार अगले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनका ध्यान रखा जा रहा है. वह इस चोट से जल्द रिकवरी कर लेंगे. उम्मीद की जा रही है की नेमार वैâमरून के खिलाफ मैदान में नजर आएंगे.
Instagram पर भावुक हुये Neymar ……..
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर तेजी से अपने चोट से रिकवर हो रहे हैं. उन्होंने अपनी चोट को लेकर बड़ी अपडेट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर की है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में कहा कि ‘मैं ब्राजील का शर्ट पहनकर जो गर्व और प्यार महसूस करता हूं वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. अगर भगवान ने मुझे जन्म लेने के लिए एक देश चुनने का मौका दिया तो वह ब्राजील होगा. मेरे जीवन में कुछ भी आसान नहीं था मुझे हमेशा अपने सपनों और लक्ष्य का पीछा करना पड़ा’.
Neymar ने वापसी का दिया संकेत…
फेंस सिर्फ जानना चाह रहे हैं की नेमार फीफा में वापसी करेंगे या नहीं. जिस पर नेमार ने वापसी के संकेत दिये हैं. नेमार ने कहा कि ‘मेरे लिए आज का दिन बहुत कठिन बन गया है मुझे फिर से वर्ल्ड कप में चोट लगी है. हां यह परेशान करने वाला है. पर मुझे यकीन है कि मेरे पास वापसी करने का मौका होगा क्योंकि मैं अपने देश, अपने साथियों और खुद की मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं brazil का बेटा हूं और मेरा विश्वाश अनंत है’.
सोमवार को Switzerland se match
आपको बता दें कि फीफा विश्व कप २०२२ में ब्राजील ने शानदार आगाज किया था. उन्होंने अपने पहले मैच में सर्बिया को २-० से हराया था. ब्राजील का अगला मैच स्विट्जरलैंड के खिलाफ है जो कि २८ नवंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में नेमार टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ब्राजील का तीसरा मैच कैमरून के खिलाफ होगा. यह मुकाबला ३ दिसंबर को खेला जाएगा.