Fifa World Cup 2022: Saudi Arabia vs Mexico Match। Prediction and Dream 11 Team- फीफा वर्ल्ड कप में आज का दिन साऊदी अरब, मैक्सिको, अर्जेटीना, पोलेंड चारों ही टीमों के लिये निर्णायक दिन है. सबसे अजीब गणित ग्रुप एच में फंसा हुआ है. आज साऊदी अरब और मेक्सिको के बीच मैच रात 12.30 बजे खेला जाना है. वहीं पोलेंड और अर्जेंटीना के बीच मैच भी रात 12.30 बजे शुरु होगा. साऊदी अरब और अर्जेटीना को अगले राउंड में जाने के लिये किसी भी हाल में आज का मैच जीतना होगा. वहीं मैक्सिको को अगले राउंड में जाने के लिये न सिर्फ लम्बे मार्जिन से मैच जीतना होगा. वहीं अर्जेन्टीना के हारने की दुआ भी करनी होगी.
साऊदी और मैक्सिको के बीच होने वाले आज के मैच पर दो महाद्वीपों की नजर है. एशियाई समर्थक जहां साऊदी की जीत की दुआ कर रहे हैं. वहीं अमेरिकी महाद्वीप के देश मैक्सिको जीतता देखना चाह रहे है. पुराने रिकार्ड की बात करें तो मैक्सिको का पलड़ा साऊदी पर भारी है. मैक्सिको ने साऊदी टीम के खिलाफ ४ मैच खेले हैं और चारों जीते हैं. लेकिन इस विश्वकप की बात करें तो साऊदी टीम के पास विश्व चैम्पियन अर्जेटीना को हराने का आत्मविश्वास है.
Saudi Arabia vs Mexico Match Playing 11
Saudi Arabia Possible Starting Line-up: Mohammed Al-Owais, Mohammed Al-Burayk, Ali Al-Bulaihi, Hassan Tambakti, Saud Abdulhamid, Abdulellah Al-Malki, Mohamed Kanno, Nawaf Al-Abed, Salem-Al-Dawsari, Saleh Al-Shehri, Firas Al Buraikan
Mexico Probable Starting Line-up: Guillermo Ochoa, Jorge Sanchez, Cesar Montes, Hector Moreno, Jesus Gallardo, Kevin Alvarez, Hector Herrera, Luis Chavez, Hirving Lozano, Raul Jimenez, Alexis Vega
Saudi Arabia vs Mexico Prediction
साऊदी के पहले मैच उनकी तैयारी और होम ग्राउंड फील को देखते हुये. साऊदी अरब की 2-1 से जीत की संभावना व्यक्त की जा रही है.
Saudi Arabia vs Mexico Dream11 Team Prediction
Captain: Saleh Al-Shehri, Vice-Captain: Raul Jimenez, Mohammed Al-Owais, Mohammed Al-Burayk, Jorge Sanchez, Cesar Montes, Hector Moreno, Mohamed Kanno, Hector Herrera, Jesus Gallardo, Firas Al Buraikan, Saleh Al-Shehri, Raul Jimenez