Entertainment News: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ। इंडिया ने 50 ओवर में 356 रन बनाकर पाकिस्तान को करारी हार दी और भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इसमें बल्लेबाजी में सबसे अहम योगदान विराट कोहली और केएल राहुल ने दिया, दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतक जमाया। जिसके बाद अथिया शेट्टी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर अपने पतियों को इस जीत के लिए बधाई दी है। अथिया शेट्टी ने अपने पति और क्रिकेटर केएल राहुल के शतक पूरा करने पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए उनकी तारीफ की। उन्होंने पोस्ट में लिखा- अंधेरी रात भी खत्म होगी और सूरज निकलेगा.. तुम ही सबकुछ हो। आई लव यू। इसके साथ आथिया ने टीवी स्क्रीन की फोटो के साथ-साथ शतक के दौरान का वीडियो भी शेयर किया। वहीं, केएल राहुल के ससुर और एक्टर सुनील शेट्टी ने भी ब्लैक हार्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की।
ब्रह्मास्त्र की दूसरे और तीसरे पार्ट पर काम जारी
बालीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्माता अयान मुखर्जी ने फ्रेंचाइजी के बंद होने की सभी अफवाहों को खारिज करते हुए खुलासा किया कि ब्रह्मास्त्र की दूसरे और तीसरे पार्ट पर काम चल रहा है। ऐसी अफवाहें चल रही है कि अयान के ड्रीम प्रोजेक्ट के पार्ट दो और तीन को लेकर काम बंद कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सीन्स वाला एक वीडियो साझा किया और लिखा: 9 सितंबर 2022 को हमने आपको अस्त्रा की दुनिया से परिचित कराया। ब्रह्मास्त्र को पूरे 1 साल हो गए हैं। ब्रह्मास्त्र के पार्ट दो और तीन पर काम प्रगति पर है। फिल्म निर्माता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, पहला जन्मदिन मुबारक हो, ब्रह्मास्त्र! आपकी सारी क्रिएटिविटी, कड़ी मेहनत और फिल्म निर्माण और जीवन में सभी सबक के लिए धन्यवाद! ब्रह्मास्त्र जर्नी के अगले स्टेज की कुछ शुरुआती आर्टवर्क थोड़ी देर में शेयर करूंगा…! ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 : शिव 2022 में रिलीज हुई थी। इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे।
अखिलेश यादव ने की शाहरुख की जवान की प्रशंसा
खुलकर लिखा है और जमकर इसकी तारीफ की है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा मनोरंजन के साथ ज़िम्मेदारी भरा संदेश देती फ़िल्म ‘जवान’, सही मायनों में है देश की जनता में जागरूकता लाने का एक आह्वान। उन्होंने आगे लिखा सिनेमा समय-समय पर किस तरह अपना सामाजिक दायित्व निभा कर अपनी उपयोगिता सिद्ध करके, देश को आगे ले जा सकता है, ‘जवान’ उसका एक उदाहरण है और दर्शकों के बीच इसकी दिन-प्रति-दिन बढ़ती और सारे रिकार्ड ब्रेक करती हुई लोकप्रियता दर्शा रही है कि देश की सोच कितनी प्रगतिशील है और सकारात्मक भी।मालूम हो कि शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होने के बाद से ही बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। जवान का क्रेज इस तरह दर्शकों पर चढ़ा हुआ है कि सिनेमाघरों में शाहरुख की एंट्री पर जमकर सीटियां बज रही हैं और जवान के सॉन्ग पर दर्शक जमकर थिरक रहे हैं। फिल्म ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है।
जुलिया फॉक्स चली उर्फी जावेद के राह पर
हॉलीवुड एक्ट्रेस जुलिया फॉक्स भी उर्फी जावेद के राह पर चलती दिखीं हैं। जुलिया ने भी अतरंगी क्वीन की तरह लुक कैरी किया और न्यू यॉर्क की सड़कों पर स्पॉट होकर सबको हैरान कर दिया। जुलिया फॉक्स की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जुलिया फॉक्स ब्लैक लैदर की घड़ियों से बना क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने घड़ियों वाली मिनी स्कर्ट पहनी है और पीछे ब्लैक श्रग कैरी किया है। जुलिया का ये अजीबो-गरीब लुक देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। बता दें, इससे पहले उर्फी जावेद भी घड़ियों से बनीं स्कर्ट पहन मुंबई में स्पॉट हो चुकी हैं। वह हमेशा अपने नए लुक से फैंस को हैरान कर देती हैं। अतरंगे फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ड्रेसेस के साथ नित नए एक्सपेरीमेंट करती हैं। कभी वह कंघियों से बनीं ड्रेस पहनकर आ जाती हैं तो कभी फोटोज ही बदन पर चिपका लेती है।