Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलिर्स के प्रदर्शन को आईपीएल में अधिक महत्व देने से इंकार करते हुए कहा कि वह इतने भी महान नहीं हैं। गंभीर ने डिविलिर्स की तुलना सुरेश रैना से भी की है। डिविलिर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) जबकि रैना चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते थे। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान गंभीर के इस बयान से आसीबी के प्रशंसक भड़क गये। गंभीर का कहना है कि डिविलिर्स के पास आईपीएल में अपना निजी रिकार्ड है जबकि रैना ने टीम को चार बार खिताबी जीत दिलायी है।
गंभीर ने कहा, ‘ डिविलियर्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला है। वह इतना छोटा मैदान है, उसमें किसी को भी अगर खिलाएंगे तो उसका भी स्ट्राइक रेट और एबिलिटी उतनी ही होगी। रैना के पास 4 आईपीएल खिताब है पर डिविलियर्स के पास केवल अपना निजी रिकॉर्ड है।’ डिविलियर्स आरसीबी के स्टार खिलाड़ी रहे हैं। भारत में उनके काफी समर्थक हैं। डिविलियर्स ने 184 आईपीएल मैचों में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत लगभग 40 की रही है। एबीडी ने आईपीएल में 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाये हैं।
सोशल मीडिया पर आरसीबी के प्रशंसक भड़क गये
गंभीर के इस बयान से सोशल मीडिया पर आरसीबी के प्रशंसक भड़क गये। लोगों ने चिन्नास्वामी पर गंभीर के आंकड़े दिखाकर उन्हें जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘ हैरानी की बात है कि वह उस मैदान को आसान बता रहे हैं जिसपर वह स्वयं रन नहीं बना सके। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि चिन्नास्वामी की बाउंड्री छोटी है और यह पिच आसान है। इसके बाद भी गंभीर के नाम 11 पारियों में केवल 2 अर्धशतक हैं। इसके साथ ही उनका औसत भी 30 रनों का ही रहा है।