Bollywood News, Thalapathy Vijay New Film । दर्शकों में थलापति विजय की फिल्म लियो को लेकर जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि थलापति विजय की फिल्म लियो ने रिलीज से पहले ही 400 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
सूत्रों की मानें तो फिल्म ने ये रकम सैटेलाइट, डिजीटल, म्यूजिक और थियेट्रिकल राइट्स बेचकर हासिल किए हैं। करीबी सूत्र ने बताया, फिल्म लियो के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को 120 करोड़ रुपये में बेच दिए गए हैं। जिसमें तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं के राइट्स शामिल हैं। सैटेलाइट राइट्स सन टीवी को 70 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। वहीं, फिल्म के म्यूजिक राइट्स 18 करोड़ रुपये में बेच दिए गए हैं। जबकि, हिंदी सैटेलाइट राइट्स के लिए सैट मैक्स और गोल्डमाइन्स के बीच फिलहाल जंग चल रही है। जो अगले 15 दिनों में कंफर्म हो जाएगा। हिंदी सैटेलाइट राइट्स की प्राइस रेंज करीब 30 करोड़ रुपये के करीब है।नॉन थियेट्रिकल राइट्स जहां करीब 240 करोड़ रुपये में बिके हैं तो वहीं, फिल्म ने थियेट्रिकल राइट्स से करीब 175 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये ग्लोबल स्तर पर बेचे गए फिल्म के थियेट्रिकल राइट्स से हासिल हुई रकम है। सूत्र ने कहा, फिल्म के ओवरसीज राइट्स की मांग करीब 50 करोड़ रुपये है। जबकि, तमिलनाडु में फिल्म के राइट्स की रकम 75 करोड़ रुपये है। जबकि, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से करीब 35 करोड़ रुपये की मांग आ रही है।
बाकी भारत के अन्य इलाकों से 15 करोड़ रुपये की मांग है। ऐसे में फिल्म अभी से ही 400 करोड़ रुपये की कमाई करीब-करीब कर चुकी है। बता दें कि वर्ष 2023 में पोंगल के अवसर पर ब्लॉकबस्टर फिल्म वरिसु देने वाले अभिनेता थलापति विजय की अगली फिल्म लियो को लेकर दर्शकों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्म में भी बहुत ज्यादा उत्सुकता दिखाई दी है। इस फिल्म को लेकर फिल्म उद्योग जगत में खासा बज नजर आ रहा है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज करने जा रहे हैं, जिन्होंने गत वर्ष कमल हासन अभिनीत विक्रम का निर्देशन किया था। इससे पहले भी लोकेश कनकराज विजय के साथ मास्टर और कीर्थी के साथ कैथी नामक ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं। कैथी को हिन्दी में अजय देवगन भोला के नाम से बना रहे हैं।