Bhopal News, भोपाल। निशातपुरा थाना इलाके के पारधी डेरा इलाके में रविवार रात अवैध हथियार रखने के आरोपी का वारंट तामील कराने पहुंची पुलिस टीम पर लोगो ने हमला कर दिया। आरोपियो ने पुलिस के साथ झूमाझटकी करते हुए पुलिस वाहनों पर पत्थर मारकर कॉच तोड़ दिए। थाना पुलिस के अनुसार एहसान नगर पारधी डेरा में अवैध हथियार रखने के चलते आर्म्स एक्ट के एक मामले में गोविंद पारधी का कोर्ट से वारंट जारी किया गया था। इस वारंट तामीली के लिये आरक्षक संजेश परमार व वसीम एहसान नगर पहुंचे थे। इस दौरान परिवार वालो ने पुलिस को घेर लिया और आस पास रहने वाले दो दर्जन से अधिक लोगो को बुलाकर जमा कर लिया। लोगो ने पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी करने से रोकते हुए आरक्षक संजेश परमार के साथ झूमाझटकी कर दी। परिवार की महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस को घेर लिया।
आरक्षकों ने वारंटी गोविंद पारधी को हिरासत में ले लिया था। तभी उसके पिता किशन पारधी ने इंतफाक, अंजू, पिंकी, मुस्कान उर्फ गोली, जुवराज बाई, गोविंद, सानिस व अन्य लोगों ने पुलिस आरक्षकों को घेर लिया। सूचना मिलने के बाद एसआई मोनिका गौर, महिला आरक्षक तारा, आरक्षक योगेन्द्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिस टीम पर आरोपियों ने पथराव कर दिया और आरोपी को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर फरार करा दिया। विवाद बढ़ने पर आरोपियो ने पुलिस चार्ली के वाहनों पर पत्थर मारते हुए तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को नामदज व अन्य के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचने, शासकीय सेवक से मारपीट, तोड़फोड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।