Madhya pradesh news, Bhopal News। राजधानी के तलैया थाना इलाके मे स्थित ऐतिहासिक मोती मस्जिद की मीनार में लगे कलश को बुधवार-गुरुवार की रात अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसकी जानाकरी लगते ही आरिफ मसूद फैंस क्लब के अब्दुल नफीस] ओकाफे शाही के मेम्बर आजम खॉन सहित कई जिम्मेदार लोगो ने थाने पहुचंकर शिकायत दर्ज कराई। आजम खॉन ने बताया की रात के समय मोती मस्जिद की देखरेख के लिये चार चौकीदार तैनात रहते है। गुरुवार सुबह जब चौकीदारो ने मीनार को देखा तो उसमे लगा कीमती कलश गायब नजर आया। इसके बाद चौकीदार लईक खान ने उनके साथ अन्य जिम्मेदार लोगो को इसकी खबर दी। मीनार मे लगे कलश चोरी होने की जानकारी लगते ही कमेटी सहित बड़ी सख्यां मे लोग मौके पर पहुचं गये। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। बीच चौराहे पर स्थित मस्जिद के मीनार चोरी हो जाने की खबर लगते ही पुलिस विभाग भी तुरंत ही हरकत मे आ गया। तत्काल ही पुलिस टीम मौके पर पहुचीं। छानबीन के दौरान कुछ कलश क्षतिग्रस्त हालत में मस्जिद परिसर में ही मिले हैं।
थाना पुलिस ने मस्जिद के चौकीदार लईक खान की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की सुरागशी के लिये पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया है। टीम मस्जिद के आसपास के होटल और मकानों मे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वही मोके पर पहुचीं एफएसएल टीम ने बरामद कलश की बारीकी से पडताल करने के साथ ही घटनास्थल का निरिक्षण कर आरोपियो के बारे मे सुराग जुटाये। अधिकारियो का कहना है की घटना की जॉच की जा रही है, और जल्द ही आरोपियो को दबोच लिया जायेगा।