Bhopal News: ग्राहक बनकर पहुंची आबकारी टीम ने आर्डर की विदेशी शराब

Bhopal News भोपाल। शहर के बावड़िया कलां मे स्थित एस ऑफ क्लब्स पर आबकारी टीम ने फिल्मी अंदाज में कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या मे अवैध रुप से परोसी जा रही विदेशी शराब बरामद की है। टीम ने ग्राहक बनकर ऑर्डर दिया, और शराब परोसे जाते ही छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार बावड़िया कलां स्थित एस ऑफ क्लब के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतो के चलते कार्रवाई के लिये योजना तैयार की गई। प्लान के मुताबिक तीन-तीन के ग्रुप में 15 सदस्यीय टीम बनाई गई। कार्यवाही के दौरान मौके से हाई रेंज की 60 बॉटल शराब और 56 बॉटल बियर जब्त की गई।

मामले में जोविन ज्योति श्रीधरन को मौके से गिरफ्तार किया। क्लब मालिक की जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारियो ने बताया कि क्लब का 21 फरवरी का लाइसेंस था। उसने एक ही दिन का लाइसेंस लिया था। लाइसेंस के नियम अनुसार उसे पास की ही दुकान से शराब खरीदने की अनुमति दी गई थी। जानकारी मिली रही थी कि वहां पर बिना अनुमति शराब बेची जा रही है। कार्रवाई के दौरान कागजात की जांच की गई, लेकिन आरोपी मैनेजर लाइसेंस संबंधी कोई कागजात नहीं दे पाया। नियमानुसार लाइसेंस के दिन शराब बिक्री होने के बाद जो भी शराब बचती है, उसे संबंधित दुकान में जमा करना होता है। आरोपी क्लब मैनेजर ने शराब तो जमा की नहीं, बल्कि बिना अनुमति के ही शराब परोस रहा था। टीम मैनेजर को गिरफ्तार कर करीब दो लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त कर ली।

Leave a Comment