Bhopal Airport News। यात्री सुविधाओं के मददेनजर राजा भोज एयरपोर्ट अथारिटी समानांतर टैक्सी-वे बनाएगी। इतना ही नहीं, रन-वे की लंबाई बढाकर 11 हजार फीट कर दी जाएगी। इससे उड़ान को कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग टैक्सी वे में पार्क किया जा सकेगा। यह निर्णय हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर ने की। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बैठक में कहा कि जल्द ही एयरपोर्ट पर 24 घंटे उड़ान संचालन होने लगेगा। इसे देखते हुए समानांतर टैक्सी-वे का निर्माण कराया जा रहा है।
बैठक में एयरपोर्ट के रन-वे से सटी भारत स्काउट गाइड की जमीन का मामला भी उठा। एयरपोर्ट अथारिटी ने कहा किजमीन का कब्जा मिल गया है। यहां सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से अथारिटी लंबे समय से जमीन मांग रही थी। वर्तमान में एयरपोर्ट पहुंचने के लिए यात्रियों के पास सर्विस रोड का विकल्प है। भोपाल-ब्यावरा फोर लेन मार्ग योजना के तहत यहां फ्लाइओवर बनाया गया है। कुछ यात्रियों ने शिकायत की थी कि यहां आते समय सर्विस रोड नजर नहीं आता और वे मुबारकपुर की और सीधे निकल जाते हैं। बैठक में तय किया गया कि फ्लाइओवर का एयरपोर्ट की तरफ विस्तार किया जाएगा। जल्द ही एनएचएआई, मेट्रो रेल कारपारेशन एवं एयरपोर्ट अथारिटी का संयुक्त सर्वे होगा। भविष्य में मेट्रो ट्रेन शुरू होने की संभावना को देखते हुए तीनों विभाग समन्वय से काम करेंगे। फिलहाल पहुंच मार्ग चौड़ा किया जाएगा।
सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर ने भोपाल से पुणे, कोलकात्ता, लखनऊ एवं गोवा आदि की उड़ानें शुरू करने पर जोर दिया। अथारिटी ने कहा कि इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गांधीनगर रोड स्थित मांस, मछली की दुकानों पर खुले मांच की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर ने अर्थराइटिस एवं टीबी मरीजों के लिए व्हील चेयर के बजाय केबिन चेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सांसद निधि से 10 लाख रुपये स्वीकृत किए।